होटल में बैठक बुलाये जाने से बिजली कर्मियों में उबाल

होटल में बैठक बुलाये जाने से बिजली कर्मियों में उबाल

लखनऊ। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की प्रक्रिया में चल रही भारी अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि वे तत्काल प्रभावी हस्तक्षेप कर निजीकरण की सारी प्रक्रिया निरस्त करने की कृपा करें।

संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि अवैधानिक ढंग से नियुक्त टांजैक्शन कंसलटेंट मे. ग्रान्ट थान्टर्न द्वारा झूठा शपथ पत्र देने के बावजूद ट्रांजैकशन कंसलटेंट की रिपोर्ट पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण शनिवार को लखनऊ के ताज होटल में एक बैठक बुलाई गयी है जिसमें निजीकरण के लिए बिडिंग प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि ताज होटल में हो रही बैठक में बिडिंग प्रक्रिया के लिए आर एफ पी डाक्यूमेंट तैयार करने के मसौदे के मुख्य बिन्दुओं यथा विद्युत वितरण निगमों की बैलेंस शीट, लाइन हानियां घटाने हेतु उपाय और निजीकरण के बाद बिजली कर्मियों की सेवा शर्तों जैसे अहम मामलों पर चर्चा होनी है।

संघर्ष समिति ने कहा कि इतनी महत्वपूर्ण मीटिंग उस ट्रांजैकशन कंसलटेंट मे.ग्रान्ट थान्टर्न की रिपोर्ट पर हो रही है जो खुद धोखाधड़ी के मामले में अमेरिका में दण्डित किया जा चुका है और जिसने उप्र में ट्रांजैकशन कंसलटेंट बनने के पहले झूठा शपथ पत्र दिया है। इससे बिलकुल स्पष्ट हो जाता है कि निजीकरण के नाम पर भारी घोटाला होने जा रहा है।

ताज होटल की मीटिंग में बिजली विशेषज्ञ के नाम पर केवल निजी कम्पनियों को बुलाया गया है। साफ है कि चेयरमैन और निदेशक(वित्त) पॉवर कारपोरेशन की कुछ निजी घरानों के साथ मिली भगत है और ताज होटल की मीटिंग महज एक दिखावा है जिसमें बिडिंग के डाक्यूमेंट को पहले से तय निजी कम्पनियों के पक्ष में अन्तिम रूप दिया जायेगा।

संघर्ष समिति ने कहा कि बिजली के क्षेत्र में सबसे बड़े स्टेक होल्डर बिजली के उपभोक्ता और कर्मचारी हैं। ताज होटल की मीटिंग में इन दोनों को नहीं बुलाया गया है। आश्चर्य की बात यह है कि एजेण्डा में निजीकरण के बाद कर्मचारियों की सेवा-शर्तों की बात है किन्तु कर्मचारियों को नहीं बुलाया गया अपितु निजी घरानें ही कर्मचारियों की सेवा-शर्तें भी तय करेंगे। इससे ज्यादा मनमानापन और क्या हो सकता है। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां