खेल रहे मासूम को चार पहिया गाड़ी ने रौंदा, मौत
हेड कांस्टेबल की स्कार्पियो गाड़ी की चपेट में आकर हुई मासूम की मौत
हमीरपुर। गुरुवार को मौदहा कस्बे के एक मोहल्ले में अपनी नाना इदरीश के घर आए तीन वर्षीय मासूम बच्चे को चार पहिया गाड़ी ने खेलते समय रौंद दिया। बच्चे को गाड़ी से रौंदते देख मोहल्लेवासियों ने घायल बच्चे को सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक मासूम के परिजन अस्पताल परिसर में एकत्र होकर रोते बिलखते रहे। मूल रूप से महोबा जनपद के कबरई थाना के किदवई नगर निवासी साजिद अली का 3 वर्षीय पुत्र सूफियान अली ईद के दिन 31 मार्च को अपनी नानी के घर कस्बे के मोहल्ला दीवान शहीद बाबा स्थित आया हुआ था। गुरुवार की शाम साढ़े 5 बजे दरगाह के सामने मैदान में खेल रहा था तभी वहीं पर खड़ी स्कार्पियो कार मौदहा निवासी नईम नामक हेड कांस्टेबल जिसकी तैनाती कानपुर में बताई जा रही है, उसके स्कार्पियो गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को बैक करने लगा इसी दौरान गाड़ी के पीछे खेल रहे मासूम सूफियान को रौंद दिया। चार पहिया गाड़ी के रौंदने से मासूम अचेत अवस्था में गिर गया तभी मोहल्ले के लोगों ने उसे परिजनों की मदद से नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मौदहा कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि नईम सिपाही की गैर जनपद में तैनाती है। ये मौदहा कस्बे के रहने वाले है। इनकी कार से बैक करते समय यह हादसा हुआ है। हादसे की जांच की जा रही है। तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियां