दलितों पर हो रहे अत्याचारों का संज्ञान लें सरकारें: मायावती

दलितों पर हो रहे अत्याचारों का संज्ञान लें सरकारें: मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को महापुरुषों के अपमान और दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि डा.आंबेडकर का नाम सिर्फ दलितों के वोट पाने के लिए लिया जाता है, लेकिन उन्हें सम्मान नहीं दिया जाता। समाज को ऐसी स्वार्थी सरकारों से सावधान रहना चाहिए।बसपा प्रमुख ने एक्स पर लिखा कि डा.आंबेडकर की जयंती पर इस बार देश के कई राज्यों में उनकी प्रतिमाओं का अनादर हुआ है।

कार्यक्रम व जुलूस पर सामंती तत्वों के हमलों में अनेक लोग हताहत हुए। ऐसी घटनाएं अति-शर्मनाक हैं और इससे सरकारों के दोहरे चरित्र का प्रमाण देखने को मिलता है। मध्य प्रदेश के मुरैना में हुई घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अंबेडकर जुलूस के दौरान हमला हुआ। इसमें एक दलित की मौत हो गई और अनेक लोग घायल हुए। दोषियों के विरूद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं। इससे राज्य सरकार भी इसमें संलिप्तता को लेकर कटघरे में है।

उन्होंने कहा कि दलितों पर हो रहे अत्याचार और महान संतों-महापुरुषों के अपमान की घटनाओं का संज्ञान लेकर केंद्र और राज्य सरकार सख्त कार्रवाई करें। इसे इसे रोकें, वरना इन वर्गों के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। मायावती ने कहा कि ऐसी जातिवादी घटनाओं से स्पष्ट है कि केंद्र व राज्य सरकारें डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती आदि पर जो कार्यक्रम आयोजित करती हैं। वह सब दलितों के वोट के स्वार्थ की खातिर पूर्ण छलावा है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आयोग की अध्यक्ष डॉ बबीता सिंह चौहान ने लोहिया चिकित्सालय का किया निरीक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ बबीता सिंह चौहान ने लोहिया चिकित्सालय का किया निरीक्षण
लखनऊ। प्रदेश की महिलाओं को प्रदान की जा रही चिकित्सीय सुविधाओं, टीकाकरण, विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किए जाने, चिकित्सकों एवं...
बड़ी राहत: अब तीन साल के लिए होगा वैध तंबाकू किसानों का पंजीकरण प्रमाणपत्र 
बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर का पूरा जीवन ही एक सन्देश है : केशव प्रसाद मौर्य 
Zomato और Swiggy में काम करने वालों की बल्ले बल्ले
खोखले दावे न कर सख्त कदम उठाए सरकार:राहुल गांधी
आंतकी हमले में 26 लोगों की मौत, मरने वालों में दो विदेशी
बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूटी ज्वैलरी शॉप