उद्योग व्यापार मण्डल का होली एवं ईद मिलन समारोह सम्पन्न

उद्योग व्यापार मण्डल का होली एवं ईद मिलन समारोह सम्पन्न

लखनऊ।  9अप्रैल, 2025 दिन बुद्धवार को यहियागंज उद्योग व्यापार मण्डल का होली एवं ईद मिलन समारोह श्री सिद्धनाथ मन्दिर हाल नादान महल रोड पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूवात पूर्व उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 एवं राज्य सभा सांसद डा. दिनेश शर्मा जी का स्वागत सम्मान से हुई। डा. साहब को कुम्भ का प्रतीक एक कलश के साथ लखनऊ व्यापार मण्डल के चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल को तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया।

डा. दिनेश शर्मा जी ने व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए सर्व प्रथम होली शुभकामना एवं ईद की मुबारकवाद दी और कहा कि इस देश में सिवाई एवं गुझिया दोनो की आवश्यकता है  लखनऊ व्यापार मण्डल को देखें तो सब एक दूसरे से मिलकर काम करते हे न जाति पूंछते है न धर्म इसे संगठन कहते है। अपनी परम्परा कभी नहीं भूलना चाहिए हम सब लोग एक दूसरे के घर जाकर ईद एवं होली की शुभकामनाऐं देते थें परन्तु आज युवा पीढ़ी मोबाइल पर सन्देश भेजकर मुबारकवाद देते है हमें अपनी सांस्कृतिक परामपरा नहीं भूलना चाहिए।

कोरोना काल में हमारे व्यापारी भामासाहों ने निकल कर लोगों की मद्द कीं सबसे पुरानी बाजार यहियागंज है। चारबाग से बसन्तकुंज योजना तक मैट्रो जो निकल रही है वह पुराने लखनऊ से होकर गुजरे गी इस कमेटी में मै भी था मैने कहा था कि हमारे व्यापारी को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए न ही मेरा व्यापारी कहीं विस्थापित होगा। उन्होंने आश्वासन दिया था व्यापारी का कोई नुकसान नहीं होगा ऐसा ही कार्य किया जायेगा।

हमारी कहीं भी जरूरत हो हम खड़ें है लखनऊ व्यापार मण्डल, सार्वजनिक जगह चिन्हित कर दे दे जहाॅ पर सोलर लाइट एवं पेय जल हेतु वाटर कूलर लगवाये जा सकें। यहियागंज बाजार के वरिष्ठ व्यापारियों को अंग वस्त्र साफा बान्धकर प्रतीक चिन्ह स्वरूप भामाशाह सम्मान पत्र देकर 16 व्यापारियों को सम्मानित किया जो इस प्रकार है। नौसाद अली, सुनील कुमार, टीकम सुमानी, सखावत अली, विपिन रस्तोगी, हरिशंकर जायसवाल, सुधीर रस्तोगी, मोहम्मद शुएब, चरनजीत सिंह, हेमन्त रस्तोगी, चांद करन सिंघल, प्रभात चन्द्र रस्तोगी, दिनेश चन्द्र गुप्ता, अतुल अग्रवाल, पवन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, हरीश अग्रवाल।

WhatsApp Image 2025-04-11 at 7.24.39 AM (1)

तत्पश्चात् उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मा. ब्रजेश पाठक जी का अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र वरिष्ठ महामंत्री नीरज गुप्ता संसदीय महामंत्री प्रभात गर्ग, युवा अध्यक्ष कुश मिश्रा जी द्वारा कुम्भ का प्रतीक कलश एवं अंग वस्त्र माला पहनाकर स्वागत किया। पाठक जी ने व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए सर्वप्रथम ईद एवं होली की शुभकामनाएं दी आज यहियागंज व्यापार मण्डल ने ईद एवं होली का त्यौहार एक साथ मिलकर मना रहें है यह यहियागंज की पहले से परम्परा रही है कि हिन्दू मुस्लिम सभी त्यौहार एक दूसरे के साथ मिलकर मनाते है आज यहियागंज व्यापार मण्डल अपनी पराम्परा को कायम रखे हुए है जिसका श्रेय अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र को जाता है जिसके लिए धन्यवाद दिया।

अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र जी ने बताया कि होली एवं जुमा एक साथ पड़ने पर शान्ति पूर्वक कराने एवं अपने क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम कर गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने व अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए डीसीपी पश्चिम की टीम को शत्रुध्न सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें शत्रुघ्न सम्मान पत्र एवं सम्मान का प्रतीक धनुष बाण तथा अशोक की लाट देकर डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव, एडीसीपी धन्जय सिंह कुशवाहा, ए.सी.पी चैक, राजकुमार सिंह, एसीपी बाजार खाला वीरेन्द्र विक्रम, प्रभारी निरीक्षक चैक नागेश उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक बाजार खाला, सन्तोश आर्या, प्रभारी निरीक्षक सहादतगंज, ब्रजेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज श्रीकान्त राय, प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज दिनेश चन्द्र मिश्र को सम्मानित किया गया।

डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने सम्बोधित करते हुए सभी उपस्थिति व्यापारियों को ईद एवं होली की शुभकामनाएं दी यहियागंज व्यापार मण्डल सदैव गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए सभी त्यौहार मनातें है। हमारे मिश्रा जी तो सिविल डिफेंन्स एवं व्यापारियों के माध्यम से सभी जुलूसों को शान्तिपूर्वक निकलवाने में अहम भूमिका निभाते है।

अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र जी ने बताया कि होली 13 मार्च की थी और ईद 31 मार्च की इस बीच नवरात्रि का त्यौहार पड़ गया जिसके कारण होली एवं ईद एक साथ आज मना रहें है व्यापारी समाज की न कोई जाति होती है न धर्म जो तराजू पकड़ता है वह बनिया होता है हम सभी लोग कर्म से एक ही धर्म जाति के है चाहे हिन्दू त्यौहार हो या मुस्लिम त्योहार होली हो या बकरीद यहियागंज बाजार की सभी दुकान एक साथ बन्द रहती है गंगा जमुनी तहजीब को देखना हो तो यहियागंज के बाजार आएये सभी लोग एक दूसरे के गले मिलकर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
लखनऊ व्यापार मण्डल के कार्यवाहक अध्यक्ष सतीश अग्रवाल वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता महामंत्री अनुराग मिश्र अभिषेक खरे,उमेश शर्मा, सुहैल हैदर अल्वी जितेन्द्र सिंह चैहान विनोद महेश्वरी, रामकुमार वर्मा, मनीष वर्मा, मनीष गुप्ता, प्रियांक गुप्ता, सुमित गुप्ता अरविन्द पाठक, मनीष अरोड़ा, आयुष अरोड़ा, विजय कुमार निर्वाण, नितिन जैन राजेन्द्र अग्रवाल, केदार बाजपेयी, को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया।

यहियागंज व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र, नीरज गुप्ता, प्रशान्त गर्ग संजय अग्रवाल, नरेश कुमार, अनस समशी युवा अध्यक्ष कुश मिश्र, वरिष्ठ महामंत्री समीर जैन, महेश गुप्ता अरविन्द तिवारी विनीत रस्तोगी, सीताराम अग्रवाल, आकाश दीप गुप्ता राजीव अग्रवाल जय प्रकाश विमल गुप्ता, अनुज गुप्ता नवीन मल्होत्रा रिजवान, विनय गुप्ता नौसाद, सन्तोष राठौर अंकुर कोहली, दीपक गुप्ता मनू अग्रवाल, विभू अग्रवाल,आमिर, देवेन्द्र गुप्ता हाजी मोहम्मद साईद रविकान्त श्रीवास्तव, रामगेनश शुक्ला, अरविन्द दीक्षित, सिद्धार्थ दीक्षित, निखित रस्तोगी,शोभित तिवारी, सनी लालवानी, सुशील जायसवाल, हार्षित गर्ग, अमित अग्रवाल, कृष्ण गोपाल सांवरिया, आदि व्यापारी नेता के साथ सैकड़ो व्यापारी उपस्थिति रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां