नई चेतना और गौरव के साथ विश्वपटल पर उभरी है काशी: याेगी

नई चेतना और गौरव के साथ विश्वपटल पर उभरी है काशी: याेगी

वाराणसी। जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक विजय के साथ ही दिव्य और भव्य महाकुंभ के आयोजन के उपरांत प्रधानमंत्री की यह पहली काशी यात्रा है। दिव्य और भव्य महाकुंभ के इस आयोजन में काशी भी इसका साक्षी बना। देश और दुनिया से आने वाला हर श्रद्धालु पिछले 11 वर्ष में प्रधानमंत्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन में इस नई काशी और बाबा विश्वनाथ की पावन धरा को नए कलेवर के रूप में देखने को उतावला दिखाई दे रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी की यह यात्रा ऐतिहासिक है। प्रधानमंत्री की अगुवाई में काशी नई चेतना और गौरव के साथ विश्व पटल पर उभर रही है।कार्यक्रम में गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष और बनास डेयरी के चेयरमैन शंकर भाई चौधरी के अलावा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री ने इस माैके पर 70 वर्ष से अधिक आयु के तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड साैंपे और वाराणसी के तीन प्रमुख जीआई टैग उत्पादों के प्रमाण पत्र भी वितरित किए। प्रधानमंत्री का अपने संसदीय क्षेत्र काशी से विशेष लगाव है। पिछले लगभग 11 वर्ष में वह 50वीं बार शुक्रवार को काशी पहुंचे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां