बड़े भाग मानुष तन पावा, सुर दुर्लभ सब ग्रंथनहि गावा

तीन दिवसीय श्री हरि कथा का भव्य आयोजन 

बड़े भाग मानुष तन पावा, सुर दुर्लभ सब ग्रंथनहि गावा

पीजीआई,लखनऊ। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा तीन दिवसीय श्री हरि कथा का शुभारंभ सेक्टर 1बी, वृन्दावन योजना, रायबरेली रोड स्थित ओल्ड लखनऊ पब्लिक स्कूल के पास, डेंटल हॉस्पिटल के पीछे भव्य रूप से किया गया। यह कार्यक्रम सर्व श्री आशुतोष जी महाराज के दिव्य सान्निध्य में कार्य कर रही संस्थान की लखनऊ शाखा द्वारा आयोजित किया गया है।

कथा के प्रथम दिवस पर साध्वी शालिनी भारती जी ने भक्त शिरोमणि हनुमान जी के जीवन प्रसंगों के माध्यम से श्रोताओं को भक्ति के मार्ग की महत्ता से परिचित कराया। उन्होंने संत तुलसीदास रचित रामचरितमानस के माध्यम से मानव जीवन की महानता को रेखांकित करते हुए कह यह शरीर हमें ईश्वर की भक्ति और मोक्ष प्राप्ति का दुर्लभ साधन प्रदान करता है। 

1000913899

साध्वी जी ने कहा कि हर मानव के अंतर्मन में भक्ति की अमूल्य संभावनाएं हैं, आवश्यकता केवल उन्हें पहचानने और जागृत करने की है। साध्वी सुदेशना भारती जी ने अपने सुमधुर भजनों के माध्यम से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। स्थानीय निवासियों ने कथा में भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कर, कार्यक्रम को सफल बनाया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां