रामकृष्ण मठ में भगवान महावीर की मनाई जयंती
लखनऊ। महावीर जयंती के अवसर पर रामकृष्ण मठ के अध्यक्ष, स्वामी मुक्तिनाथानन्दजी महाराज ने जैन सिद्धांतो में विश्वास रखने वाले समस्त शांतिप्रिय-सहृदय जैन समाज और सम्पूर्ण विश्व को महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी। रामकृष्ण मठ, निराला नगर, लखनऊ में तीर्थंकर भगवान महावीर जी की जयंती भव्य रूप से मनाई गयी साथ ही साथ समस्त कार्यक्रम को हमारे यूटयूब चैनल ‘रामकृष्ण मठ, लखनऊ’ के माध्यम से सीधा प्रसारण भी किया गया।
तो वहीं डालीगंज स्थित बुधापार्क महावीर जयंती में देर शाम बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम किया गया। जिसमें बच्चों ने समाज में हो रहें ऊच-नीच का भेदभाव को नाटक में दर्शया। इस दौरान सुनैना जैन अध्यक्ष संस्थापक, सुलभ जैन अध्यक्ष, सीतू, जैन महामंत्री, क्षमा जैन समेत अन्य लोग उपस्थि रहें। अध्यक्ष के मुताबिक 262वां जन्मकल्याण महोत्सव मनाया जा रहा है।
टिप्पणियां