आयुष प्रोवाइडर टीबी उन्मूलन में करें सहयोग : सीएमओ
लखनऊ। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को आयुष प्रोवाइडर्स का संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान और एचएलऍफ़पीपीटी संस्था के सहयोग से सीएमओ कार्यालय में सम्पन्न हुआ। सीएमओ डॉ. एन.बी.सिंह ने कहा कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को प्राथमिकता देते हुए आयुष प्रोवाइडर्स टीबी उन्मूलन में सहयोग करें। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. ए.के.सिंघल ने आयुष प्रोवाइडर को संबोधित करते हुए कहा कि टीबी उन्मूलन में शीघ्र संभावित टीबी रोगी की पहचान, जांच और पुष्टि होने पर इलाज शुरू करना अहम है।
उन्होंने बताया कि टीबी के संभावित लक्षण दिखते ही रोगी को निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर भेजें जिससे कि उनकी टीबी की जांच की जा सके और टीबी की पुष्टि होते ही उन्हें कार्यक्रम से जोड़ा जा सके और सभी आवश्यक सेवाएं उन्हें दी जा सकें।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम से जोड़ने पर आयुष प्रोवाइडर को प्रति रोगी 500 रूपये की इनफार्मेँट राशि दिए जाने का प्रावधान है। जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि आयुष प्रोवाइडर वह सभी निजी आयुष चिकित्सक हैं जो कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम से जुड़े हैं। वर्तमान में जनपद में 40 आयुष प्रोवाइडर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम से जुड़े हैं।
इस मौके पर पब्लिक प्राइवेट मिक्स समन्वयक रामजी वर्मा एवं सौमित्र मिश्रा ने टीबी नोटिफिकेशन गजट के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर संस्था एचएलएफपीपीटी के सशक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ आसिफ शफी , डॉ मनोज गोविल, कपिल वर्मा एवं मनीषा सिंह और 40 आयुष प्रोवाइडर उपस्थित रहे।
टिप्पणियां