पहलगाम मेंमारे गए निर्दोष पर्यटकों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा
लखनऊ। 29 अप्रैल को शाम 7 बजे लखनऊ के 1090 चौराहे पर 'यूथ इन एक्शन' संस्था द्वारा पहलगाम, कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए जिहादी आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर लखनऊ के सैकड़ों नागरिक उपस्थित हुए और दो मिनट का मौन रखकर व दीप जलाकर शहीद नागरिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्था ने भारत सरकार से मांग की कि जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था पूर्ण रूप से सेना के हवाले की जाए, देश के भीतर सक्रिय पाकिस्तान समर्थक देशद्रोहियों की नागरिकता समाप्त की जाए, पाकिस्तान पर निर्णायक सैन्य कार्रवाई कर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को भारत में पुनः सम्मिलित किया जाए, और कश्मीर का पर्यटन व अमरनाथ यात्रा केंद्र सरकार या सेना के माध्यम से संचालित की जाए ताकि पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
संस्था ने कहा कि बार-बार की हिंसक घटनाओं से देश के हिंदू नागरिकों का कश्मीर के स्थानीय मुस्लिमों पर विश्वास डगमगा गया है और मजबूरी में पर्यटक भारत-विरोधी तत्वों के शिकार हो रहे हैं। 'यूथ इन एक्शन' संस्था, जो पेशेवर युवाओं के माध्यम से राष्ट्रवादी विषयों पर देश के कई राज्यों में सक्रिय है, इस संकट की घड़ी में तन, मन और धन से सरकार के साथ खड़ी है। इस श्रद्धांजलि सभा में संस्था के राष्ट्रीय संयोजक श्री शतरुद्र प्रताप सहित अनिकेत अनि, शशांक सूर्यवंशी, आलोक भदौरिया रविन्द्र सिंह , डॉ आलोक पांडेय , CA अनुज कुमार श्रीवास्तव , रेनेंद्र सक्सेना, आकाश पांडेय, प्रत्यूष श्रीवास्तव, डॉ. श्वेता श्रीवास्तव, विनीता सिंह एवं अपूर्वा परिहार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां