वृद्ध दंपति हत्याकांड का पुलिस करेगी शीघ्र खुलासा
By Harshit
On
प्रयागराज। नैनी कोतवाली क्षेत्र के एडीए कालोनी में सोमवार को हुई दम्पति हत्याकांड का पुलिस अतिशीघ्र खुलासा करेगी। यह जानकारी मंगलवार को प्रयागराज अपर पुलिस आयुक्त एन कोलांची ने दी। अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि नैनी के एडीए कॉलोनी एल आई जी में रहने वाले एफबीआई विभाग से सेवा निवृत्त अधिकारी अभय श्रीवास्तव और उनकी पत्नी मीना श्रीवास्तव अकेले घर में रहते थे। सोमवार दोपहर बाद उनकी घर के अन्दर धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि मीना श्रीवास्तव की सांस चल रही है। जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान रात में मीना श्रीवास्तव की भी मौत हो गई। अपर आयुक्त कहना है कि किसी इलेक्ट्रॉनिक को बुलाया था। कुछ समान भी गायब है। घटनास्थल से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं। हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई है। उनके रिश्तेदारों के पहुंचने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
29 Apr 2025 22:39:31
फ़िरोज़ाबाद, जिला ब्राह्मण महासभा पंजीकृत द्वारा अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर रामलीला मैदान स्थित कार्यालय परशुराम शिविर में
टिप्पणियां