बीमारी से ज्यादा वर्ष भर में सड़क दुघर्टना में हो रही मौत : पवन पांडेय
स्कूल में चला यातायात जागरूकता कार्यक्रम, बच्चों को दिलाई शपथ
By Harshit
On
प्रयागराज। ट्रैफिक पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज की ओर से पं. रामचन्द्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल झलवा में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। यातायात पुलिस निरीक्षक टीआई पवन पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को सुरक्षित यातायात के लिए जागरूक किया।
ट्रैफिक पुलिस कमिश्नरेट से यातायात पुलिस निरीक्षक टीआई व सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के ब्रांड एंबेसडर पवन पाण्डेय ने कहा कि आज सुरक्षित यातायात एक गंभीर विषय है। क्योंकि विश्व में एक वर्ष में जितने लोग विभिन्न गंभीर बीमारियों से नहीं मरते हैं, उससे ज्यादा लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं। उन्होंने कहा कि यातायात जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा नियमों से छात्रों को रूबरू कराना था। उन्होंने यातायात के सभी नियमों पर चर्चा की और बच्चों को जागरूक किया।
टीआई पवन पांडेय ने कहा कि यदि यातायात नियमों का पालन किया जाए, सड़क पर सुरक्षित व्यवहार किया जाए और सुरक्षित ड्राइविंग की आदतों को अपनाया जाए तो दुर्घटनाओं की सम्भावना में कमी लायी जा सकती है। उन्होंने यातायात नियमों को महात्मा बुद्ध की शिक्षाओं से जोड़ते हुए छात्रों के समक्ष प्रस्तुत किया।
यातायात जागरूकता कार्यक्रम में छात्रों ने प्रश्न पूछा जिसका टीआई ने जवाब दिया।
उन्होंने छात्रों को भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने की भी शपथ दिलाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रामचन्द्र तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन चेतना चौहान ने किया। कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों ने भाग लिया। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित सुशील सिंह, नवीन शर्मा, आशुतोष शुक्ला, सौरभ त्रिपाठी, सरोजनी त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे।
About The Author
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
29 Apr 2025 22:39:31
फ़िरोज़ाबाद, जिला ब्राह्मण महासभा पंजीकृत द्वारा अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर रामलीला मैदान स्थित कार्यालय परशुराम शिविर में
टिप्पणियां