नगर निगम की टीम पर पत्थरबाजी,आठ घायल

ट्रक का शीशा टूटा,लॉग बुक छीनकर फाड़ी

नगर निगम की टीम पर पत्थरबाजी,आठ घायल

लखनऊ। आशियाना में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर पत्थरबाजी कर दी गई। टीम आशियाना के खजाना मार्केट चौराहा पर मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गई थी। अधिकारियों का कहना है कि उन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, जो यहां पर अवैध तरीके से दुकान लगाते थे। हमलावरों में दो महिलाएं भी शामिल थीं, जिनके हाथों में डंडे और रॉड थे। आरोपी नगर निगम की टीम पर काफी देर तक पत्थरों से हमला करते रहे। इस दौरान नगर निगम के 8 कर्मचारी घायल हो गए। ट्रक का शीशा टूट गया। हमलावरों ने लॉग बुक भी फाड़ दी।

हमले में चालक शिव गोविंद को बाएं हाथ में चोट आई, जबकि टीम के अन्य सदस्य अनुज, संजय, दिलीप, धर्मेंद्र, छंगा, सुशील और टीम इंचार्ज आयुष्कर शर्मा को भी चोटें आई हैं। हमलावरों ने सरकारी ट्रक का शीशा तोड़ दिया और वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। गाड़ी में रखे सरकारी दस्तावेज जैसे लॉग बुक को फाड़ कर उठा ले गए। हमले के दौरान मेन सड़क पर भी पथराव किया गया, जिससे राह चलते अन्य लोग भी घायल हो गए। 

नगर निगम का कहना है कि हमला करने वाले अधिकतर लोग वही हैं, जो चौराहे पर ठेला लगाते हैं और अतिक्रमण करते हैं। इस हमले से क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। नगर निगम की टीम ने तत्काल आशियाना थाना पुलिस को इस घटना की सूचना दी, जिसके आधार पर संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करा दी गई है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए काम कर रही है। घटना के बाद नगर निगम कर्मचारियों ने कार्रवाई की मांग की है। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
    फ़िरोज़ाबाद, जिला ब्राह्मण महासभा पंजीकृत  द्वारा अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर रामलीला मैदान स्थित कार्यालय परशुराम शिविर में
ट्रक-बाइक की भिड़ंत के बाद लगी आग, युवक जिंदा जला, गर्भवती पत्नी झुलसी
झुंझुनू में कपड़ा कारोबारी का बेटा स्विमिंग पूल में डूबा
जेसीबी ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत, साथी घायल
कार और ट्रक में भिड़ंत, 16 वर्षीय किशोर की मौत, तीन अन्य घायल
अपेक्षाकृत कार्य नहीं करने पर यूपी रेरा के बारह कर्मचारी बर्खास्त
सर्राफा दुकान से दिनदहाड़े सोने चांदी से भरा बैग ले भागे बदमाश