राहुल गांधी का रायबरेली दौरा, कई कार्यक्रमों में की शिरकत
नेता सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का किया अनावरण
पहलगाम में जान गवाने वालों को दी शद्धांजलि
रायबरेली। नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचें हैं।अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन जहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, वही "दिशा" की बैठक में भी शामिल हुए। बैठक के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए लोगों को खड़े होकर श्रद्धांजलि दी। बैठक में 78 विभागीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया और पूर्व की बैठक में प्रस्तावित केंद्रीय विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी समीक्षा किया। दिशा की बैठक पांच नवंबर 2024 को हुई थी। पिछली बैठक में उठाए गए मामलों में 80 प्रतिशत मामले निस्तारण हुए। बैठक में जहां अमेठी सांसद केएल शर्मा सहित सभी जनप्रतिनिधि शामिल रहे, वही सदर विधायक अदिति सिंह एवं ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेये अनुपस्थित रहे । बैठक के बाद राहुल गांधी ने शाम को विधानसभा सरेनी के बूथ अध्यक्षों के साथ मुराईबाग डलमऊ में बैठक किया। इसके पूर्व राहुल गांधी ने बछरावां क्षेत्र के विशाखा इंडस्ट्रीज कंपनी में भ्रमण करके कामकाज की जानकारी ली। इसके बाद 15 हाथ ठेले वितरित किए।
दो मेगावाट एटम सोलर रूफ प्लांट एवं चार्जिंग स्टेशन का किया उद्घाटन
सांसद राहुल गांधी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर बछरावां पहुंचे, यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने विशाखा फैक्टरी में दो मेगावॉट एटम सोलर रूफ प्लांट एवं एटम इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया, वही केंद्रीय योजनाओं की हकीकत जानी।
सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का किया अनावरण
रायबरेली शहर के सिविल लाइन स्थित एतिहासिक धरोहर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की नव निर्मित प्रतिमा का अनावरण किया।राहुल गांधी ने सिविल लाइन्स चौराहे पर स्थित नगर पालिका द्वारा 20 लाख की लगत से बनाए चौराहा का सौंदर्यकरण एवं स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की नव निर्मित प्रतिमा का अनावरण किया।
बॉक्स
"तुम जातिवाद से तोड़ोगे" हम राष्ट्रवाद से जोड़ेंगे के लगे विवादित पोस्टर
रायबरेली में मंगलवार को सांसद राहुल गांधी के दौरे से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। हरचंदपुर क्षेत्र में सांसद के खिलाफ रात में होर्डिंग और पोस्टर लगा दिए गए। इनमें उनके पिछले बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है। पोस्टरों में लिखा 'तुम जातिवाद से तोड़ोगे, तो हम राष्ट्रवाद से जोड़ेंगे'। 'राहुल गांधी जी, कृपया हमारी रायबरेली को जातिवाद में मत उलझाए। इस पोस्ट ने एक बार रायबरेली में एक बार फिर राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। वही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस पोस्ट को एक साजिश बताया है और कहा है हमारे नेता की छवि को खराब करने के उद्देश्य से इस प्रकार के पोस्टर लगाए गए है।
टिप्पणियां