सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अखिलेश

महामंत्री पद पर अवनीश 'हनी', वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने प्रमोद पाल 

सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अखिलेश

लखनऊ। सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल चुने गए हैं। महामंत्री पद पर अवनीश दीक्षित 'हनी' और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रमोद पाल जीत गए हैं। मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हुई थी और दोपहर तक इन तीन प्रमुख पदों पर रुझान जीत की ओर इशारा करने लगे। 

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर अखिलेश जायसवाल को 1324 वोट मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजेश शर्मा रहे। राजेश को 996 वोट मिले। तीसरे स्थान पर आदेश सिंह रहे, उन्हें 825 मत मिले। महामंत्री पद पर अवनीश दीक्षित 'हनी' को 1365 मत मिले। उन्हें बहुत बड़ी बढ़त मिली। उनको मिले वोट विष्णु और ध्रुव दो अधिवक्ताओं को मिले वोट के लभगभ बराबर रहे। विष्णु को 796 और ध्रुव को 756 वोट मिले।

सोमवार को हुए मतदान में कुल 3182 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। कुल 3714 मतदाताओं में से 532 वकीलों ने वोट नहीं डाला। इस बार कुल 22 पदों के लिए 128 उम्मीदवार मैदान में थे। अध्यक्ष पद पर अखिलेश कुमार जायसवाल, आदेश कुमार सिंह और राजेश शर्मा के बीच कड़ी टक्कर रही। महामंत्री पद पर पांच उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ, जिनमें अवनीश दीक्षित 'हनी' सबसे आगे निकले। 

वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए प्रमोद पाल ने स्पष्ट बढ़त बना ली। इन तीन प्रमुख पदों के परिणाम स्पष्ट होने के बाद अब बाकी 19 पदों की मतगणना की जा रही है। मतगणना स्थल पर प्रत्याशी और उनके समर्थक लगातार पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। विजयी उम्मीदवारों के समर्थकों में उत्साह का माहौल है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
    फ़िरोज़ाबाद, जिला ब्राह्मण महासभा पंजीकृत  द्वारा अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर रामलीला मैदान स्थित कार्यालय परशुराम शिविर में
ट्रक-बाइक की भिड़ंत के बाद लगी आग, युवक जिंदा जला, गर्भवती पत्नी झुलसी
झुंझुनू में कपड़ा कारोबारी का बेटा स्विमिंग पूल में डूबा
जेसीबी ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत, साथी घायल
कार और ट्रक में भिड़ंत, 16 वर्षीय किशोर की मौत, तीन अन्य घायल
अपेक्षाकृत कार्य नहीं करने पर यूपी रेरा के बारह कर्मचारी बर्खास्त
सर्राफा दुकान से दिनदहाड़े सोने चांदी से भरा बैग ले भागे बदमाश