दबंगोें द्वारा मकान को गिराये जाने से रोकने की मांग,सौंपा ज्ञापन

दबंगोें द्वारा मकान को गिराये जाने से रोकने की मांग,सौंपा ज्ञापन

बस्ती - कोतवाली थाना क्षेत्र के बभनगांवा निकट हनुमान कालोनी के निवासियों ने मंगलवार को ममता यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से डीएम को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि राजनीतिक दबाव में दबंगांे द्वारा गरीबों का मकान ध्वस्त किये जाने का सिलसिला रोका जाय।
ज्ञापन देने के बाद ममता यादव ने बताया कि वे गरीब लोग हैं और कई वर्षो से बभनगांवा में रह रहे हैं, उनके नाम से बिजली का कनेक्शन भी है। मकानों के टूट जाने से उनका परिवार सड़क पर आ जायेगा और खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर होगा। मांग किया कि जनहित में उनके मकानों को तोड़ फोड से रोका जाय। ज्ञापन देने वालों में लक्ष्मी पाण्डेय, जवाहर लाल श्रीवास्तव, गीता चौधरी, प्रदीप भारती, बिलकिस बानो, गगन श्रीवास्तव आदि शामिल रहे। 

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां