क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण
हर्रैया - राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम और टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया में विधायक प्रतिनिधि रूप में विधायक के भाई ब्लॉक प्रमुख विक्रमजोत कृष्ण कुमार सिंह ने निक्षय मित्र के रूप में क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया। विक्रमजोत ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि टीबी अब पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है। टीबी दवा का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए दवा को बीच में कत्तई नही छोड़ना चाहिए, बीच में दवा छोड़ने से गम्भीर बीमारी हो सकती है।
अधीक्षक डा बृजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निक्षय पोषण हेतु मरीजों को ईलाज पूर्ण करने तक डीबीटी माध्यम से नवम्बर माह से 1000 रू प्रतिमाह पोषण हेतु दिया जा रहा है। इस अभियान के तहत, टीबी रोगियों को मुफ़्त इलाज और वित्तीय सहायता दी जा रही है. साथ ही, टीबी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी लगातार काम किये जा रहे है।
वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि गोद लिए गए क्षय रोगियों को नियमित पोषण पोटली जिसमें भुना चना, गुड़, मूंगफली, चिक्की, सत्तू और अन्य पोषक सामग्री शामिल है दिये जा रहे हैं और उन्हें नियमित दवाइयां भी मिल रही है।
एसटीएलएस संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का मकसद वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करना है।
इस दौरान बीपीएम कृष्ण मोहन सिंह, टी पी पाण्डेय, अश्वनी दूबे, जनमेजय उपाध्याय, पुन्नी लाल, उदय शुक्ला, रूप नारायन मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
About The Author

टिप्पणियां