भगवान महावीर जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

— जीवन में शाकाहार अपनाने एवं जियो और जीने दो का दिया गया संदेश

भगवान महावीर जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

93a8be2d-c999-4b4f-9747-d62f5eb5b68a
लखनऊ। राजधानी में आज कई जगह भगवान महावीर जयंती बड़े ही धूमधाम से मनायी गई। 
गोमतीनगर जैन मंदिर में जैन धर्म के 24 वें व अंतिम तीर्थकर 1008 भगवान महावीर का 2624 वा जन्म कल्याणक बड़े ही धूमधाम से गुरुवार को मनाया गया। मंत्री आलोक जैन ने बताया कि सुबह भगवान की पालकी एवं प्रभात फेरी निकाली गई। इसके बाद मंदिर में भगवान का अभिषेक हुआ एवं मुख्य शांति धारा महावीर गंगवाल, डॉक्टर सारांश जैन परिवार ने की। छत्र अरविंद जैन ने चढ़ाया, पंडित पीयूष ने बड़े ही भक्ति भाव से संगीतमय पूजन करवाया और सभी भक्त गणों ने भगवान को चांदी के पालना में झुलाया।

3a863ec5-137a-4c53-b1b4-dee400953258

रामकृष्ण मठ,लखनऊ में तीर्थंकर भगवान महावीर जी की जयंती मनाई गई।

महावीर जयंती के अवसर पर रामकृष्ण मठ, लखनऊ के अध्यक्ष, स्वामी मुक्तिनाथानन्दजी महाराज ने जैन सिद्धांतो में विश्वास रखने वाले समस्त शांतिप्रिय-सहृदय जैन समाज और सम्पूर्ण विश्व को महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी। रामकृष्ण मठ, निराला नगर, लखनऊ में तीर्थंकर भगवान महावीर जी की जयंती भव्य रूप से मनाई गयी साथ ही साथ समस्त कार्यक्रम को हमारे यूटयूब चैनल ‘रामकृष्ण मठ, लखनऊ’ के माध्यम से सीधा प्रसारण भी किया गया।

bbf90d49-bef6-47fc-a329-994bc2abaa5e
तो वहीं डालीगंज स्थित बुधापार्क महावीर जयंती में देर शाम बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम किया गया। जिसमें बच्चों ने समाज में हो रहें ऊच—नीच का भेदभाव को नाटक में दर्शया। इस दौरान सुनैना जैन अध्यक्ष संस्थापक, सुलभ जैन अध्यक्ष, सीतू, जैन महामंत्री, क्षमा जैन समेत अन्य लोग उपस्थि रहें। अध्यक्ष के मुताबिक 262वां जन्मकल्याण महोत्सव मनाया जा रहा है।

 

 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां