रिटायर्ड आईपीएस द्वारा जेल से भेजी फाइले गायब,जांच के आदेश
लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने रिटायर्ड आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर द्वारा लखनऊ जेल से भेजे गए उनके प्रार्थना पत्रों के गायब होने के मामले में जिला जज, लखनऊ को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने पूर्व में इलाहाबाद हाईकोर्ट में शिकायत की थी, जिस पर जिला जज लखनऊ ने सीजेएम से मामले में जांच कराई। सीजेएम ने प्रारंभिक जांच में अमिताभ ठाकुर के आरोपों को सही पाते हुए दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की। जिला जज ने स्पेशल जज सीबीआई (मध्य) को इस मामले में जांच अधिकारी बनाया है।
अमिताभ ठाकुर ने इस बारे में कार्यवाही के लिए हाई कोर्ट में दायर याचिका पर जस्टिस राजन राय और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला की बेंच ने उन्हें जिला जज, लखनऊ के पास अपनी बात कहने के निर्देश दिए हैं और जिला जज को उनकी बातों को सुन कर नियमानुसार समुचित कार्रवाई के आदेश पारित किए हैं।
टिप्पणियां