हाई कोर्ट के आदेश को नजरअंदाज कर रहे हैं ईट भट्ठा संचालक

प्राथमिक विद्यालय में ईट भट्ठा को बंद करने की मांग

हाई कोर्ट के आदेश को नजरअंदाज कर रहे हैं ईट भट्ठा संचालक

लखनऊ। हाई कोर्ट के सख्त आदेश के बावजूद राजधानी के नगर निगम की सीमा और आसपास के जनपदों  में ईट्ट भट्ठा का संचालन बेधड़क से चालू है। इन भट्ठा से निकलने वाले जहरीला धुआं तथा प्रदूषण की वजह से बच्चों बुजुर्गों महिलाओं को अस्थमा की बीमारी दमा की बीमारी कैंसर और सांस लेने की बीमारी से जूझना पड़ रहा है। बख्शी तालाब के गुडंबा क्षेत्र में कम से कम एक दर्जन इट भट्टे नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए चल रहे हैं।

बक्शी का तालाब के गुडंबा क्षेत्र के रजौली ग्राम में चलने वाले गोल्ड मार्का ईट भट्टे का संचालन से बच्चों बुजुर्गों और महिलाओं को हो रही बीमारियों को देखते हुए किसान यूनियन राजू गुट के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, प्रदूषण विभाग,खनन विभाग,बाल श्रम विभाग मैं शिकायत पत्र भेज कर गोल्ड मार्का ईट भाटा को बंद करने की मांग की है।

ज्ञात हो कि हाईकोर्ट ने ईट्ट भत्तों से लोगों को हो रहे नुकसान को देखते हुए राजधानी के आसपास के जनपदों और नगर निगम में सीमा शामिल सभी ईट् भत्तों को बंद करने का आदेश दिया था लेकिन आज भी हाई कोर्ट के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए बक्शी के तालाब में कई ईट भत्ते संचालित है।

नियमों की धज्जियां उड़ते हुए गोल्ड मार्का ईट भट्ट का संचालन प्राथमिक विद्यालय से मात्र डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर हो रहा है यहां पढ़ने वाले बच्चे को सांस लेने आंखों में जलन और उल्टी की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।  ईट भट्ट रजौली गांव से सटा हुआ है इससे यहां रहने वाले बुजुर्ग महिलाएं, पुरुष और युवा भी जहरीले धुएं का सामना कर रही है यहां के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले संतोष का कहना है ईट भट्टे से जो जहरीला धुआं निकलता है उससे हमारी आंख में हमेशा जलन रहती है। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आने वाले दिनों में गर्म हवाएं और तीखी होंगी,  तापमान 40 डिग्री के पार आने वाले दिनों में गर्म हवाएं और तीखी होंगी, तापमान 40 डिग्री के पार
नई दिल्ली। राजस्थान के थार मरुस्थल से होकर आईं गर्म हवाओं ने उप्र में लू तेज कर दी है। गर्म...
 भूकंप के  झटकों के बाद लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए
 राहुल आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
पहलगाम हमले में भारतीय नौसेना के अधिकारी और आईबी के अधिकारी की मौत
आज का राशिफल 23 अप्रैल 2025 :  इस राशि के जातकों का दिन रहेगा कठिन 
कौशल विकास मिशन ने किया क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव' का निमंत्रण