भगवान महावीर जयंती पर हुआ भव्य भंडारा
लखनऊ। जैन समाज के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर सम्पूर्ण लखनऊ में श्रद्धा, सेवा और समर्पण से परिपूर्ण विविध आयोजन संपन्न हुए।
इसी कड़ी राजधानी लखनऊ में भगवान सम्भवनाथ सेवा संस्थान के तत्वावधान में प्रात: 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें समाज के अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लेकर मानव सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। फिर दोपहर में डालीगंज में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं जनसामान्य ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
संस्थान के अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन ने बताया कि प्रति वर्ष भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में इस प्रकार के सेवा और परोपकार से जुड़े आयोजन निरंतर आयोजित किए जाते रहे हैं। वहीं समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि अतुल कुमार जैन ने कहा कि भगवान महावीर का उद्देश्य अहिंसा, करुणा और मानव सेवा के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाना रहा है।
टिप्पणियां