डग्गामार कारें: जब सजती है मंडी, तब चले अभियान, निकलेगा परिणाम!
चारबाग एरिया में परिवहन व रोडवेज ने चलाया ज्वाइंट चेकिंग अभियान
- पुष्पक ट्रेन के टाइमिंग पर तड़के छह से सात बजे के बीच रहती है मारामारी
- मुंबई से लखनऊ आने वाले यात्रियों की मजबूरी का उठाते हैं बेजां फायदा
लखनऊ। भईया जी, अब क्या बतायें जब यहां पर अभियान ही चलाना था तो सुबह छह से सात बजे के बीच चलाते तो चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर और यहां चारबाग बस अड्डे के ठीक सामने ढेरों सीएनजी टैक्सियों व कारों की पूरी मंडी लगी रहती है। अब चूंकि मुंबई आदि से लखनऊ तक डेढ़ हजार किमी की यात्रा करने के बाद जब पुष्पक एक्सप्रेस से कोई भी देसी-परदेशी यात्री यहां छोटी लाइन (लखनऊ जंक्शन) पर उतरता है तो बाहर निकलते ही वो यही देखता है कि आखिर कौन सा परिवहन साधन वो पकड़े जिससे वो जल्दी से जल्दी अपने घरों तक या फिर अपने गंतव्य तक पहुंंच जाये।
बस, उनकी इसी जल्दीबाजी को कह लें या फिर सीमित परिवहन साधनों की मजबूरी...वो न चाहते हुए भी औने-पौने या मनमाना किराया लेने वाले तेज रफ्तार चलने वाले छोटी कारों, टैक्सियों का विकल्प चुन लेते हैं।
बहरहाल, कुछ इसी अंदाज में चारबाग स्टेशन सरकुलेटिंग एरिया के बाहर अस्थायी फुटपाथी दुकान लगाने वालों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर तरूणमित्र टीम को बताया। गौर हो कि दो दिन पूर्व ही तरूणमित्र ने बडेÞ ही प्रमुखता के साथ चारबाग बस अड्डे के बाहर से अवैध रूप से लखनऊ से कानुपर रामा देवी तक संचालित तमाम सीएनजी कारों व प्राइवेट टैक्सियों की खबर छापी थी, जिस पर अपर परिवहन आयुक्त ने त्वरित संज्ञान लेते हुए लखनऊ व उन्नाव के प्रवर्तन दलों को निर्देशित किया था कि वो इसके खिलाफ अभियान चलायें। फिलहाल बुधवार सुबह नौ बजे के करीब चारबाग स्टेशन एरिया के आसपास ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान तो चला, मगर जो दूरगामी परिणाम निकल सकता था वो नहीं निकल सका।
जानकारी के तहत परिवहन विभाग की प्रवर्तन व रोडवेज के इस संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान पीटीओ मनोज भारद्वाज, चारबाग बस स्टेशन एआरएम गौतम कुमार, एआरएम उपनगरीय हैदरगढ़ जगदीश प्रसाद व रूपेश कुमार मौजूद रहे। चारबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे व आसपास चलाये अभियान के तहत आठ वाहन सीज किये गये। इस दौरान एक ट्रैवेलर ,चार ई-रिक्शा व तीन ओमनी आदि वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 56 हजार 500 रुपये प्रशमन शुल्क वसूले गये।
टिप्पणियां