विकास को मिली गति उनवल का हो रहा चौमुखी विकास
पूर्व सभासद ने स्थानीय लोगो के हित देख रास्ते मे दी जमीन
उनवल, खजनी तहसील के नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल के नगर अध्यक्ष ए.महेश कुमार दूबे के नेतृत्व में उनवल का चौतरफा विकास हो रहा है उसी कड़ी में आज वार्ड संख्या 2 में आरसीसी रोड का निर्माण कार्य चेयरमैन एड० महेश कुमार दुबे,ई०ओ० संजय कुमार सरोज व वार्ड सभासद जयचंद यादव के प्रयासों से उक्त कार्य को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमेश कुमार दूबे वार्ड के सभासद प्रतिनिधि जयचंद यादव के हाथों अगरबत्ती दिखा व प्रसाद वितरण कर शुभारंभ किया गया।
तद उपरांत उनवल मुख्य मार्ग को अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने हेतु मार्ग का भौतिक सत्यापन किया, फिर वार्ड नम्बर 7 में हो रहे नाली व सड़क निर्माण कार्य का जायजा कर वार्ड के पूर्व सभासद शिवशंकर राजभर से मुलाकात कर पूर्व से ही सकरे रास्ते को शिवशंकर द्वारा अपनी जमीन में चौड़ीकरण करा वहां के लोगो को विकाश की कड़ी में जोड़ दिया जिसे स्थानीय लोगो ने पूर्व सभासद के कार्य को सराहा साथ ही सभासद ने कहा कि मैं यहाँ के विकास के लिए सदैव तैयार हूं।तद उपरांत वार्ड नम्बर 11 व 5 में हो रहे नाली व सीसी रोड के कार्य का निरीक्षण किया।
उस दौरान सभासद एजाज खान (अज्जू), सभासद दिनेश शर्मा ( दाऊ), सभासद श्रीप्रकाश गुप्ता,सभासद विनोद यादव उनवल मंडल उपाध्यक्ष सचिंद्र नाथ मिश्रा पूर्व प्रधान तैयब अहमद,विनय बजरंगी,राधेश्याम यादव सहित अन्य सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियां