कानपुर में दोपहर तक बंद रहीं थोक व फुटकर बाजारें
देश भर में जताया जा रहा आतंकी हिंसा का विरोध
कानपुर । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध देश भर में जताया जा रहा है। इसी क्रम में कानपुर व्यापार मंडल ने भी गुरुवार को दोपहर 2 बजे तक बंद का ऐलान किया था। जिसके अंतर्गत शहर की प्रमुख थोक और फुटकर बाजारें बंद रही। इसका असर बाजारों में भी देखने को मिला। शहर के तमाम इलाकों में दुकानें बंद रही।
पहलगाम हिंसा में सीमेंट कारोबारी शुभम द्विवेदी की मौत के बाद आर्यनगर स्थित व्यापार मंडल कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा और जिलाध्यक्ष सुनील बजाज पदाधिकारी ने बैठक करते हुए निर्णय लिया था कि गुरुवार को शुभम के अंतिम संस्कार पूरा होने तक यानी दोपहर दो बजे तक शहर की तमाम थोक व फुटकर दुकानें बंद रहेंगी।
इसी कोपरगंज स्थित उत्तर प्रदेश सीमेंट डीलर्स एसोसिएशन की बैठक भी हुई थी। जिसमें संगठन के अध्यक्ष निखिलेश दुबे और प्रांतीय महामंत्री नवीन डारोलिया ने मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढ़स बंधाया।
व्यापारियों द्वारा किये गए बंद का असर लभगभ पूरे शहर में देखने को मिला। जहां लालबंगला, केडीए, क़िदवई नगर, गोविंद नगर, सीसामऊ, जनरलगंज, हूलागंज, पीरोड, नौघड़ा, कलक्टरगंज आदि बाजारें बंद रहीं।
टिप्पणियां