Google Gemini: 60% भारतीयों को नहीं है एआई की जानकारी
By Tarunmitra
On
नई दिल्ली। गूगल और कांतार ने आज एक स्टडी रिपोर्ट जारी की जिसमें भारत में जनरेटिव एआई (Gen AI) को लेकर लोगों की समझ, इसकी संभावनाएं और प्रभाव को गहराई से परखा गया। देश के 18 शहरों में 8,000 से अधिक लोगों पर किए गए इस अध्ययन में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 75% भारतीय चाहते हैं कि उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में एक सहयोगी हो जो उनकी प्रगति में मदद करे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अभी एआई अपनाने की शुरुआत ही हुई है। 60% लोगों को AI की जानकारी नहीं है और सिर्फ 31% ने अब तक किसी भी जनरेटिव एआई टूल को आजमाया है।
रिपोर्ट पर एक नजर
72% लोग चाहते हैं कि वे रोजाना ज्यादा प्रोडक्टिव हों
77% लोग अधिक क्रिएटिव बनना चाहते हैं
73% लोग बेहतर संवाद करना चाहते हैं
Gemini के इस्तेमाल से 92% उपयोगकर्ताओं ने कहा कि इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है
93% ने बताया कि उनकी प्रोडक्टिविटी में सुधार हुआ है
85% लोगों ने कहा कि जेमिनी ने उनकी क्रिएटिविटी को जगाया है
खास बात ये है कि जेमिनी का सबसे ज्यादा असर Gen Z (94%), महिलाओं (94%), और छात्रों (95%) में देखा गया।
76% लोग चाहते हैं कि वे दैनिक कार्यों में समय बचा सकें
84% चाहते हैं कि वो साधारण कामों में भी क्रिएटिव बनें
Gemini में एक साथ छह नए फीचर्स
Veo 2 में टेक्स्ट टू वीडियो- Gemini Advanced में अब आप सिर्फ एक विचार बताकर यानी टेक्स्ट लिखकर 8-सेकेंड का हाई-रेजोल्यूशन वीडियो बना सकते हैं।
Canvas- एक इंटरैक्टिव स्पेस जिसमें टेक्स्ट या कोड को लाइव Gemini के साथ एडिट और फाइन-ट्यून कर सकते हैं।
Gemini Live- एंड्रॉयड उपयोगकर्ता अब Gemini से वीडियो चैट कर सकते हैं और कैमरा दिखाकर सलाह या गाइडेंस ले सकते हैं।
Deep Research- जटिल विषयों पर मिनटों में व्यापक रिसर्च रिपोर्ट तैयार करें, जिसमें Gemini दिखाता है कि वह किस सोच के साथ जानकारी इकट्ठा कर रहा है।
Audio Overviews- कोई भी दस्तावेज या रिसर्च तुरंत पॉडकास्ट में बदलें और चलते-फिरते सीखें।
NotebookLM- Gemini के साथ गहराई से अध्ययन करने वाला सहायक, फोकस्ड स्टडी, ऑडियो डिस्कशन, माइंड मैप और बेहतर रिसर्च के लिए उपयुक्त।
रिपोर्ट की लॉन्चिंग के मौके पर मनीष गुप्ता, सीनियर डायरेक्टर, Google DeepMind ने कहा, “Gemini हमारे सबसे आधुनिक AI मॉडल का प्रतिनिधित्व करता है।
इसका मकसद एक ऐसा व्यक्तिगत, मददगार AI असिस्टेंट बनाना है जो आपकी हर जरूरत में साथ निभाए, चाहे वीडियो निर्माण हो, इंटरैक्टिव बातचीत हो या फिर रिसर्च।”
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
26 Apr 2025 10:13:35
कोलकाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की गोलीबारी में मारे गए बितन अधिकारी की पत्नी सोहिनी अधिकारी को लेकर नया...
टिप्पणियां