स्कूल चलो अभियान के तहत नये बच्चों का स्कूल में कम दाखिला हुआ है--जिलाधिकारी

स्कूल चलो अभियान के तहत नये बच्चों का स्कूल में कम दाखिला हुआ है--जिलाधिकारी

 

फ़िरोज़ाबाद, जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे और समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न अभियानों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में की  जिलाधिकारी रमेश रंजन इस बात पर बेहद नाराज दिखे की स्कूल चलो अभियान के तहत नये बच्चों का स्कूल में कम दाखिला हुआ है, फिरोजाबाद ग्रामीण की बात करें तो यहां 179 स्कूलों में केवल 45 बच्चों का ही नवीन दाखिला हुआ है,  उन्होंने मदनपुर की स्थिति सबसे खराब होने पर वहां के खंड शिक्षा अधिकारी को  प्रतिकूल प्रविष्टि देने का आदेश मुख्य विकास अधिकारी को दिया, जिलाधिकारी ने कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी ज्यादा से ज्यादा नये बच्चों का नामांकन कराये, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
 *उन्होंने कहा कि केवल स्कूलों की आधारभूत संरचना में बढ़ोतरी ही नहीं होनी चाहिए,अपितु इसका इस्तेमाल भी होना चाहिये* सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपना लक्ष्य निर्धारित करें, साथ ही जिलाधिकारी ने सभी डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटरों को निर्देशित किया, कि प्रत्येक स्कूलों का डाटा निकाल कर प्रतिदिन की रिपोर्ट से अवगत कराये, इसी तरह प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकृत छात्राओं के सत्यापन की स्थिति का मूल्यांकन करते हुए उन्होंने पाया कि *शिकोहाबाद में सबसे ज्यादा लंबित है, जिलाधिकारी ने इस पर वहां के खंड शिक्षा अधिकारी को चार्ज शीट देने और वेतन रोकने के भी निर्देश दिए*
उन्होंने समस्त जिला समन्वयकों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आपके द्वारा समुचित कार्य नहीं किया जाएगा, तो आपके विरुद्ध निष्कासन कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने *आई0टी0ई0 के अंतर्गत निर्धन छात्र-छात्राओं के प्रवेश को देख रहे डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर का वेतन उस समय तक रोकने के आदेश दिए, जब तक वह निर्धन बच्चों का शत प्रतिशत प्रवेश नहीं करा देते हैं*, जिलाधिकारी ने पुस्तकों के वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि, इन पुस्तकों का वितरण एक विशेष इवेंट कराकर कराये, *किताबें रखे नहीं समय से इसका वितरण करा दें* बच्चों के बैग में किताबें दिखाई पढ़नी चाहिए। अभिभावक से भी इसकी पुष्टि कर लें, बच्चों के आधार कार्ड जहां-जहां बन रहे हैं, उनमें तीव्रता लाये, मुख्य विकास अधिकारी सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से संपर्क कर बच्चों के आधार कार्ड बनाने में मदद कराये, जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण विद्यालयों का कायाकल्प अवश्य करा लें, साथ ही साथ जनपद में जितने भी विद्यालय हैं। सभी खंड शिक्षा अधिकारी लगातार भ्रमण कर उनकी स्थितियों से अवगत होते रहे ,और अपने शीर्ष अधिकारियों को भी अवगत कराये *जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारियों से निपुण स्कीम के संबंध में प्रश्न किया* परंतु अधिकांश खंड शिक्षा अधिकारी निपुण स्कीम के संबंध में समुचित उत्तर नहीं दे पाये, *जिलाधिकारी का प्रश्न था कि निपुण स्कीम से बच्चों, अभिभावक, टीचर को क्या लाभ हुए, परंतु उसका कोई समुचित उत्तर न दे पाया*, साथही  जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि *निपुण स्कीम के तहत जिस भी अध्यापक ने अच्छा कार्य किया है, उसको सम्मानित किया जाये, जिससे अन्य अध्यापक भी इससे प्रेरित और प्रोत्साहित हो सकें* जनपद स्तरीय अधिकारीयों के विद्यालय निरीक्षण की स्थितियों का मूल्यांकन करते हुए, जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी इसमें केवल औपचारिकता न करें, बल्कि विद्यालयों में अध्ययन की स्थितियां और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का भी निरीक्षण करें, उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया, कि एक विशेष तारीख निश्चित कर दें, जिस दिन सभी जनपद स्तरीय अधिकारी अपने-अपने आवंटित विद्यालयों का निरीक्षण अवश्य कर लें, मध्यान भोजन एवं छात्राओं की उपस्थिति का मूल्यांकन करते हुए, उन्होंने कहा कि जो वास्तविक आंकड़े हैं। उसको ही प्रदर्शित किया जाए आई0टी0ई0 के अंतर्गत छात्राओं के प्रवेश के संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया, कि इससे गरीब बच्चों का हित जुड़ा हुआ है। इसलिए इसमें किसी प्रकार के लापरवाही न करें इसमें शत- प्रतिशत दाखिला अवश्य कराया जाये। 
समीक्षा के अवसर पर  जिला विकास अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक जिला विकास अधिकारी सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन
    फिरोजाबाद, महानगर द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन फिरोजाबाद क्लब लिमिटेड में आयोजित किया
सपा के जिला कार्यालय पर पहलगाम हमले की निंदा कर मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित की
स्कूल चलो अभियान के तहत नये बच्चों का स्कूल में कम दाखिला हुआ है--जिलाधिकारी
समुचित विकास व पारदर्शी प्रशासन ही मुख्य उदेश्य : जिलाधिकारी 
पहले दिन नए डीएम का मंडलीय जिला चिकित्सालय पर छापा
बागीचे में मिली स्कूल शिक्षिका की लाश, चार दिन से थी लापता
पौड़ी के पैठाणी व भिताई मल्ली में कार खाई में गिरी, दो की मौत...