कच्चे आम और लहसुन की चटपटी चटनी भूल जाएंगे दाल और सब्जी का स्वाद

कच्चे आम और लहसुन की चटपटी चटनी भूल जाएंगे दाल और सब्जी का स्वाद

कच्चे आम की चटनी कैसे बनाएं :चटनी, भारतीय खाने में साइड डिश की भूमिका निभाती है। लेकिन इसका स्वाद इतना लाजवाब होता है कि इसके आगे सब्जी का स्वाद भी फीका लगता है। अगर, आपको भी चटनी पसंद है तो आज हम आपके लिए आम और लहसुन की स्वाद से भरपूर चटपटी चटनी की रेसिपी लेकर आए हैं। अब, अगर गर्मियों में आम की चटनी नहीं खाए तो क्या ही खाए। तो आज, हम आपके लिए लहसुन और आम की चटनी रेसिपी लेकर आए हैं। आम और लहसुन की यह चटनी इतनी स्वादिष्ट होती है कि अगर आपने एक बार इसका स्वाद चख लिया तो आप अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे। तो, चलिए जानते हैं कैसे बनाएं आम और लहसुन की ये चटनी रेसिपी?

आम और लहसुन की चटनी के लिए सामग्री: 
2 हरी मिर्च, एक कच्चा आम कटा हुआ, ताज़ा धनिया आधा कप, 9 से 10 लहसुन, आधा चम्मच कसा हुआ अदरक, आधा चम्मच इमली का पल्प , स्वादानुसार नमक

आम और लहसुन की चटनी कैसे बनाएं? 
पहला स्टेप: सबसे पहले आम को पानी से धोएं और फिर उसे अच्छी तरह से छील लें। अब आम के छोटे छोटे टुकड़े करें और बीज को फेंक दें। उसके बाद 9 से 10 लहसुन को अच्छी तरह छील लें और धनिया की पत्तियों को भी साफ़ कर पानी से धोएं। 

दूसरा स्टेप: अगले स्टेप में एक मिक्सर जार में 2 हरी मिर्च, ताज़ा धनिया की पत्तियां, आधा चम्मच कसा हुआ अदरक, लहसुन और आम के टुकड़ें और स्वादानुसार नमक डालें। और फिर उसमें ज़रूरत भर पानी डालें और बारीक पीस लें। ध्यान रखें पानी ज़्यादा न डालें वरना चटनी पतली हो जाएगी। फिर खाने में वह स्वाद नहीं आएगा। इसलिए पानी  की मात्रा कम रखें। (अगर आपको मिक्सर की चटनी का स्वाद नहीं पसंद तो आप चटनी को सिल बट्टे पर भी पीस सकते हैं)

तीसरा स्टेप: अब अगले स्टेप में एक बाउल में इस चटनी को निकालें और इसमें भिगोए हुए इमली का पल्प और पानी डालें और फिर अच्छी तरह से मिलाएं। आम और लहसुन की स्वाद से भरपूर चटनी तैयार है। अब, इसका लुत्फ़ उठाएं। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 89 नशीली इंजेक्शन छत्तीसगढ़ में बेचने के लिए ला रहे एक आरोपित पकड़ा गया 89 नशीली इंजेक्शन छत्तीसगढ़ में बेचने के लिए ला रहे एक आरोपित पकड़ा गया
बलरामपुर । बलरामपुर जिले में बढ़ते क्राइम ग्राफ पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार एक्शन मोड में दिख रही...
कोलंबिया विश्वविद्यालय के स्नातक छात्र खलील को बिना वारंट हिरासत में लेने का खुलासा
शहीद हवलदार झंटू अली शेख का पार्थिव शरीर बंगाल पहुंचा
वक्फ कानून को लेकर मुर्शिदाबाद में सांप्रदायिक हिंसा के बाद दो पुलिस अधीक्षकों का तबादला
जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में पति को खोने वाली सोहिनी पर उठा नागरिकता का सवाल
विदेशमंत्री ने राजदूत शर्मा से मिल पहलगाम हमले में मारे गए नेपाली युवक के प्रति संवेदना जताई
केंद्रीयमंत्री मनोहर लाल पहुंचे सिक्किम