सड़क पर उतरे इंडिया गठबंधन के नेता, तेजस्वी यादव बोले- हमलोग सरकार के साथ
By Tarunmitra
On
पटना। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के विरोध में शुक्रवार देर शाम पटना में इंडिया गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं सड़क पर उतरे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विपक्ष के सभी नेताओं ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी, शकील अहमद, अब्दुल बारी सिद्दीकी, राजेश राम सहित अन्य नेताओं ने प्रदर्शन किया।
इस वक्त पूरा देश एकजुट
पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आतंकवादियों ने जिस प्रकार से हमारे भाइयों पर गोलियां चलाकर उनकी जिंदगी छीनी है, वह काफी दुखद है। अपने शहीद भाइयों को श्रद्धांजलि देने के लिए इंडिया गठबंधन एकजुट हुआ है। हमलोगों ने इनकम टैक्स से डाक बंगला चौराहा तक कैंडिल मार्च निकाला। आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी हमलोग उनके साथ है। इस वक्त पूरा देश एकजुट हैं। जो कार्रवाई भारत सरकार करेगी, हमलोग उसका समर्थन करेंगे।
आतंकवादियों को सरकार मुंहतोड़ जवाब दे
तेजस्वी यादव ने कहा कि आतंकवादियों को सरकार मुंहतोड़ जवाब दे। इस पर हमलोग कोई राजनीति नहीं करना चाहते हैं। देश की सुरक्षा को लेकर हमलोग चितिंत हैं। आगे इस मुद्दे पर हमलोगों टिप्पणी नहीं करना है। हमलोग सेना और केंद्र सरकार के साथ हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी साथियों को हमलोग धन्यवाद देते हैं कि आपलोग आतंकी हमले के खिलाफ इतनी बड़ी संख्या में एकजुट हुए।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
26 Apr 2025 10:49:43
बलरामपुर । बलरामपुर जिले में बढ़ते क्राइम ग्राफ पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार एक्शन मोड में दिख रही...
टिप्पणियां