पहले दिन नए डीएम का मंडलीय जिला चिकित्सालय पर छापा
अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में मरीजों से ली जानकारी
आजमगढ़। जिलाधिकारी की कुर्सी संभालते ही तेजतर्रार आईएएस रविन्द्र कुमार ने पहले ही दिन जनता दर्शन में जनसुनवाई के बाद मंडलीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। एक्शन में आए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने स्टोर रूम में दवाओं को सुव्यवस्थित ढंग से रखने को कहा, तो वही सीलन भरी दीवारों को देखकर नाराजगी जताते हुए तुरंत मरम्मत कराने के निर्देश दिए। शौचालय की नियमित रूप से सफाई कराने के साथ ही टूटी सीटों को तत्काल बदलवाने को कहा। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड, हड्डी वार्ड, पर्ची काउंटर आदि का निरीक्षण किया। डीएम ने विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों का हाल-चाल लिया और अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी पूछा। अटेंडेंस रजिस्टर देखकर अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने एनआरसी के किचन में कुपोषित बच्चों के लिए बनाए जा रहे खाने की गुणवत्ता को भी चेक किया। इस दौरान सीडीओ परीक्षित खटाना, एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां