साइकिल सवार हलवाई को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

साइकिल सवार हलवाई को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

फतेहपुर। जिले में शुक्रवार को एक साईकिल सवार हलवाई पीएनसी प्लांट के कर्मचारियों को टिफिन में भोजन देकर वापस लौट रहा था। तभी अज्ञात वाहन साइकिल सवार हलवाई को टक्कर मारते हुए भाग गया। परिजनों ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। थारियावं थाना क्षेत्र के हसवा कस्बे निवासी विनोद गुप्ता (58) पुत्र आनंद कुमार गुप्ता आज नेशनल हाईवे हसवा पीएनसी प्लांट के कर्मचारियों को टिफिन में भोजन देकर अपने घर साइकिल से लौट रहा था। जैसे ही नेशनल हाईवे पर पहुँचे तभी एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। मौके पर पहुँचे परिजनों ने गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

भाई अरूण गुप्ता ने बताया कि बडे भाई मृतक विनोद गुप्ता कई वर्षों से शादी-विवाह, तिलक, मुंडन संस्कार समेत अन्य शुभ अवसरों पर खाना व मिठाई बनाने का कार्य करते थे, साथ ही कई वर्ष से टिफिन सर्विस का भी कार्य करते थे। आज साइकिल से लगभग 10:30 बजे हसवा पुलिस चौकी से आगे पीएनसी प्लांट में खाने का टिफिन देने के बाद थोड़ी देर रुक कर थोड़ी देर बाद वापस हुए और जैसे ही हाईवे पर पहुंचे। वैसे ही खागा की ओर जा रहा तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी और मौके पर पहुंचे परिजनों ने एम्बुलेंस से विनोद कुमार को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने विनोद कुमार को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन
    फिरोजाबाद, महानगर द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन फिरोजाबाद क्लब लिमिटेड में आयोजित किया
सपा के जिला कार्यालय पर पहलगाम हमले की निंदा कर मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित की
स्कूल चलो अभियान के तहत नये बच्चों का स्कूल में कम दाखिला हुआ है--जिलाधिकारी
समुचित विकास व पारदर्शी प्रशासन ही मुख्य उदेश्य : जिलाधिकारी 
पहले दिन नए डीएम का मंडलीय जिला चिकित्सालय पर छापा
बागीचे में मिली स्कूल शिक्षिका की लाश, चार दिन से थी लापता
पौड़ी के पैठाणी व भिताई मल्ली में कार खाई में गिरी, दो की मौत...