पहली बार चेन्नई को उनके घर पर हैदराबाद ने 5 विकेट से हराया

 पहली बार चेन्नई को उनके घर पर हैदराबाद ने 5 विकेट से हराया

आईपीयल  : सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरकार आईपीएल के 18वें सीजन में उनकी तीसरी जीत हासिल हो गई जिसमें उन्होंने 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद पहली बार आईपीएल में सीएसके को उसके घर पर मात देने में कामयाब हो सकी। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर्स में 154 रन बनाकर सिमट गई थी तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन और कामेंदु मेंडिस की पारियों के दम पर इस मुकाबले को 18.4 ओवर्स में अपने नाम कर लिया।


ईशान किशन और कामेंदु मेंडिस ने बल्ले से जीत में निभाई अहम भूमिका
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जब 155 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसमें उन्होंने दूसरी गेंद पर अपना पहला विकेट अभिषेक शर्मा के रूप में गंवा दिया जो बिना खाता खोले ही आउट हो गए। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन ने ट्रैविस हेड का साथ देते हुए स्कोर को बढ़ाना शुरू किया जिसमें दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी देखने को मिली। हेड इस मैच में 19 रन बनाकर आउट हो गए। हेनरिक क्लासेन इस मुकाबले में बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 54 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे, जिसमें यहां से ईशान किशन ने एक छोर से पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। ईशान के बल्ले से 34 गेंदों में 44 रनों की पारी देखने को मिली। हैदराबाद 106 के स्कोर पर अपनी आधी टीम गंवा दी थी, जिसके बाद कामेंदु मेंडिस ने नितीश रेड्डी के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी संभाली और 18.4 ओवर्स में पांच विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे। कामेंदु मेंडिस के बल्ले से 32 रन तो रेड्डी के बल्ले से 19 रनों की पारी देखने को मिली। इस मैच में सीएसके लिए गेंदबाजी में नूर अहमद ने 2 जबकि खलील अहमद, रवींद्र जडेजा और अंशुल कंबोज ने 1-1 विकेट हासिल किया।

सीएसके के बल्लेबाजों ने किया निराश, हर्षल पटेल ने गेंद से दिखाया कमाल
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें काफी निराशा देखने को मिली। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय पर अपनी आधी टीम 114 के स्कोर तक गंवा दी थी, जिसके बाद दीपक हुडा ने 21 गेंदों में 22 रनों की पारी खेलने के साथ टीम को 154 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। सीएसके के लिए इस मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की तरफ से गेंदबाजी में हर्षल पटेल का कमाल देखने को मिला जिन्होंने कुल 4 विकेट हासिल किए तो वहीं पैट कमिंस और जयदेव उनादकट 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे जबकि मोहम्मद शमी और कामेंदु मेंडिस ने भी 1-1 विकेट हासिल किया।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कोलंबिया विश्वविद्यालय के स्नातक छात्र खलील को बिना वारंट हिरासत में लेने का खुलासा कोलंबिया विश्वविद्यालय के स्नातक छात्र खलील को बिना वारंट हिरासत में लेने का खुलासा
वाशिंगटन । फिलिस्तीन समर्थक और कोलंबिया विश्वविद्यालय के स्नातक छात्र महमूद खलील को पिछले महीने बिना किसी गिरफ्तारी वारंट के...
शहीद हवलदार झंटू अली शेख का पार्थिव शरीर बंगाल पहुंचा
वक्फ कानून को लेकर मुर्शिदाबाद में सांप्रदायिक हिंसा के बाद दो पुलिस अधीक्षकों का तबादला
जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में पति को खोने वाली सोहिनी पर उठा नागरिकता का सवाल
विदेशमंत्री ने राजदूत शर्मा से मिल पहलगाम हमले में मारे गए नेपाली युवक के प्रति संवेदना जताई
केंद्रीयमंत्री मनोहर लाल पहुंचे सिक्किम
आज ग्वालियर में रोजगार मेले का आयोजन, केन्द्रीय मंत्री सिंधिया होंगे मुख्य अतिथि