इंस्टाग्राम ने बच्चों की मनमानी पर मेटा ने लागू किए सख्त गाइडलाइंस

इंस्टाग्राम ने बच्चों की मनमानी पर मेटा ने लागू किए सख्त गाइडलाइंस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram अब बच्चों की आजादी को सीमित करने जा रही है। Meta ने घोषणा की है कि 16 साल से कम उम्र के यूजर्स अब बिना माता-पिता की अनुमति के Instagram Live नहीं कर पाएंगे। यही नहीं, उन्हें डायरेक्ट मैसेज में आने वाली न्यूडिटी वाली तस्वीरों को ‘अनब्लर’ करने के लिए भी पेरेंट्स की इजाजत लेनी होगी।
 
क्यों लिया गया ये फैसला?
Meta ने यह कदम बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है। बीते कुछ समय से सोशल मीडिया का बच्चों पर बढ़ता असर चिंता का विषय बन गया है। इसी के चलते Meta ने पिछले साल सितंबर में एक Teen Account Program शुरू किया था, जिससे माता-पिता अपने बच्चों की डिजिटल एक्टिविटी पर नजर रख सकें।
 
ये नए नियम सबसे पहले अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में लागू किए जाएंगे। उसके बाद आने वाले महीनों में इन्हें पूरी दुनिया में रोलआउट किया जाएगा।
 
Facebook और Messenger पर भी बढ़ेगी सख़्ती
Instagram के बाद अब Meta अपने दूसरे प्लेटफॉर्म्स Facebook और Messenger पर भी यही सुरक्षा उपाय लागू करेगा। इनमें वह सभी फीचर्स शामिल होंगे जो Instagram पर पहले से मौजूद हैं। उदाहरण के तौर पर, किशोरों के अकाउंट डिफ़ॉल्ट रूप से प्राइवेट रहेंगे, उन्हें अजनबियों से मैसेज नहीं आएंगे, फाइट वीडियो जैसे संवेदनशील कंटेंट को सीमित किया जाएगा, एक घंटे के इस्तेमाल के बाद ऐप बंद करने की याद दिलाई जाएगी और रात के समय नोटिफिकेशन अपने आप बंद हो जाएंगे।
 
Meta का कहना है कि सितंबर से अब तक 5.4 करोड़ टीन अकाउंट्स बनाए जा चुके हैं और अब कंपनी इन सभी पर बेहतर नियंत्रण और सुरक्षा उपाय लागू करेगी।
 
क्या होगा बदलाव?
इस बदलाव के बाद सोशल मीडिया पर बच्चों की गतिविधियों को मॉनिटर करना माता-पिता के लिए आसान हो जाएगा। साथ ही, बच्चों को भी एक सुरक्षित डिजिटल माहौल मिलेगा जिसमें वे बिना किसी डर के खुद को एक्सप्रेस कर सकेंगे।

 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां