एआई के प्रयोग से निरंतर उन्नत हो रहा कृषि क्षेत्र : चतुर्वेदी

एआई के प्रयोग से निरंतर उन्नत हो रहा कृषि क्षेत्र : चतुर्वेदी

एमजीयूजी के कृषि संकाय में अतिथि व्याख्यान का आयोजन

गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के अंतर्गत संचालित कृषि संकाय में शुक्रवार को ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या एआई)  का परिचय एवं कृषि में इसके अनुप्रयोग’ विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित महाराणा प्रताप इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सहायक आचार्य सच्चिदानंद चतुर्वेदी ने कहा कि आज के दौर में एआई के प्रयोग से कृषि क्षेत्र निरंतर स्मार्ट उन्नत हो रहा है। 

श्री चतुर्वेदी ने कहा कि एआई के इस्तेमाल से सटीक खेती की जा रही है। सेंसर और ड्रोन का उपयोग करके मिट्टी की गुणवत्ता, नमी और पोषक तत्वों का विश्लेषण किया जाता है। इससे उर्वरक, पानी और बीजों का सही मात्रा में उपयोग संभव हो पाता है। फसलों में लगने वाले रोगों और कीटों का शुरुआती चरण में पता लगाकर समय रहते उनका उपचार किया जा सकता है। साथ ही एआई आधारित मशीनें और रोबोट्स खेतों में बोआई, कटाई और सिंचाई जैसे कार्यों को तेजी और कुशलता से पूरा कर रहे हैं।

इस अवसर पर महाराणा प्रताप इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सहायक आचार्य दर्शन श्रीवास्तव ने कहा कि एआईमौसम का सटीक पूर्वानुमान देकर किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से बचने में मदद करता है, और बाजार में फसल के मूल्य का पूर्वानुमान लगाकर उन्हें सही समय पर बेचने का अवसर भी देता है। एआई कृषि को अधिक लाभदायक, टिकाऊ और भविष्य के लिए तैयार बना रहा है। एमजीयूजी कृषि संकाय के अधिष्ठाता डॉ. विमल कुमार दुबे ने अतिथि वक्ताओं को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा प्रगति सिंह एवं आभार ज्ञापन संजना गुप्ता ने किया। इस अवसर पर कृषि संकाय के डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. आयुष कुमार पाठक, डॉ. शाश्वती प्रेमकुमारी, डॉ. नवनीत सिंह सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कौशल विकास मिशन ने किया क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन कौशल विकास मिशन ने किया क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा राजधानी लखनऊ के होटल सेंट्रम में आयोजित क्षमता विकास कार्यशाला के दूसरे दिन,...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव' का निमंत्रण 
ए.पी. सेन मेमोरियल गर्ल्स पी.जी कॉलेज में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
महात्मा ज्योतिबा राव फुले और माता सावित्री बाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म पर रोक के विरोध में आप ने ज्ञापन सौपा
विश्व धरोहर दिवस में राज्य संग्रहालय लखनऊ ने लगाये विभिन्न संस्थानों में प्रर्दशनी
आयोग की अध्यक्ष डॉ बबीता सिंह चौहान ने लोहिया चिकित्सालय का किया निरीक्षण
बड़ी राहत: अब तीन साल के लिए होगा वैध तंबाकू किसानों का पंजीकरण प्रमाणपत्र