आग लगने से गेँहू की फसल नष्ट हो जाने पर कॉंग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने मौके पर जाकर किसान का दुख दर्द जाना

आग लगने से गेँहू की फसल नष्ट हो जाने पर कॉंग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने मौके पर जाकर किसान का दुख दर्द जाना

 

फिरोजाबाद,  ग्राम दौलतपुर में किसान मनोज कुमार पुत्र कालीचरण की दो दिन पहले आग लगने से गेहूं की फसल नष्ट हो जाने के चलते  कॉंग्रेस के जिलाध्यक्ष ने टीम के साथ मौका मुआयना कर जानकारी प्राप्त की
   किसान मनोज कुमार द्वारा जानकारी के दौरान जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव को बताया , कि दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई भी राजस्व विभाग का अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं आया है, जिस समय आग लगी थी, हमने 112 एवं दमकल विभाग को सूचना दी थी। दमकल आई  लेकिन खेत से काफी दूर खड़ी रही और उन्होंने स्पष्ट खेत पर जाकर आग बुझाने से मना कर दिया। और हम लोगों ने प्राइवेट टैंकर मंगाकर  तथा पड़ोस की समरसेविल चलवाकर किसी तरह आग बुझाई उसके बाद भी लगभग चार बीघा का एकत्र गेहूं जलकर स्वाहा हो गया।
 जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी अभी तक कोई भी राजस्व विभाग का अधिकारी और कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है। और जब लेखपाल से फोन पर बात की गई तो उसने काफी देर तक फोन ही नहीं उठाया, उसके बाद उप जिलाधिकारी से बात की तो उन्होंने तुरंत लेखपाल को भेजने का आश्वासन दिया ऐसे लेखपाल के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए और किसान के हुए नुकसान का ठीक से आंकलन करके उसे आवश्यक मुआवजा दिए जाने की कार्रवाई की जानी चाहिए, अन्यथा कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी l      प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठनेता जितेंद्र तिवारी , अजय यादव , संजय यादव , धर्मेंद्र यादव , कल्लू चौधरी आदि शामिल रहे l

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां