राजकीय आयुर्वेद कॉलेज द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
हमारा स्वास्थ्य हमारी नैतिक जिम्मेदारी - प्रो.विजय प्रकाश भारती
प्रयागराज(तरुण मित्र),विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय हंडिया द्वारा नि:शुल्क आयुष आपके द्वार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन धनूपुर विकास खंड के बनकट गाँव में किया गया। प्रधानाचार्य प्रो. विजय प्रकाश भारती के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 125 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी साथ ही निःशुल्क ब्लड शुगर की जाँच भी किया गया।
प्रो.विजय प्रकाश ने बताया कि आयुर्वेद शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक एवं सामाजिक समग्रता पर भी बल देता है। आयुर्वेद सिर्फ चिकित्सा विज्ञान नहीं है। यह जीवन जीने का तरीका है और हजारों वर्ष पूर्व से लोग इसका प्रयोग कर रहे हैं।
आयुर्वेद इलाज से आगे बढ़कर वेलनेस की बात करता है, वेलनेस को प्रमोट करता है। विश्व भी अब तमाम परिवर्तनों और प्रचलनों से निकलकर इस प्राचीन जीवन-दर्शन की ओर लौट रहा है। द्रव्यगुण विभाग के प्रवक्ता डा.अवनीश पाण्डेय ने कहा कि इस बार विश्व स्वास्थ्य दिवस का विषय स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य है, जो मुख्य रूप से मां और नवजात बच्चों की सेहत और सुरक्षा पर ध्यान देता है। हमारा स्वास्थ्य हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, इसलिए अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखना चाहिए।
चिकित्साधिकारी डा.पंकज कुमार मिश्रा ने ग्रामीणों से स्वस्थ रहने के लिए समुचित खान-पान एवं नियमित के साथ स्वच्छता के प्रति भी विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।
अधीक्षक डा.कैलाश प्रसाद ने इस अवसर पर बढ़ती गर्मी एवं लू से बचाव के उपाय बताये।
शिविर में डा पंकज कुमार मिश्र, डा.अवनीश पाण्डेय, प्रधान पति पंकज पाण्डेय, फार्मासिस्ट विजय बहादुर मौर्य, मोहित पाण्डेय, यशांशु सिंह, सागर चौरसिया, रामानंद मौर्य एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियां