जिलाधिकारी ने खुयलन वेटलैंड संरक्षण एवं इको पर्यटन स्थल का किया निरीक्षण
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय द्वारा आज सकरनी नदी के उद्गम स्थल खुयलन वेटलैंड संरक्षण एवं इको पर्यटन स्थल ग्राम पंचायत नेवाड़ी विकासखंड मांधाता में मनरेगा एवं कन्वर्जेंस के माध्यम से कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम पौधरोपण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने वन विभाग के रेंज आफिसर को निर्देशित किया कि झील के बांधो पर वृक्षारोपण वन विभाग अपने विभाग के अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य में समाहित करके कराएगा तथा वृक्षारोपण की जिम्मेदारी वन विभाग की होगी। पूरी झील की पैमाइश करने तथा अतिक्रमण की स्थिति में अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के निर्देश दिए गए। डीसी मनरेगा को निर्देशित किया कि लाइन डिपार्मेंट से भी कार्य कराएं जिससे कार्य की गुणवत्ता मानक के अनुरूप रहे। नदी पर बन रहे रपटा पुल को मानक के अनुरूप बनाए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दिव्या मिश्रा , परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, उपायुक्त श्रम रोजगार, अधिशासी अभियंता सिंचाई, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, डीपीआरओ एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
टिप्पणियां