हनुमजयन्ति महोत्सव समिति द्वारा 20 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
फ़िरोज़ाबाद , हनुमजयन्ति महोत्सव समिति द्वारा 6 अप्रेल से 25 अप्रेल तक होने वाले कार्यक्रम का आयोजन हनुमान जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनाया जाएगा
जिसकी जानकारी हनुमान मंदिर के महंत पण्डित जगजीवन राम मिश्र ने गुरुवार को पत्रकारों को जानकारी के दौरान बताया है।
उन्होंने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 20 दिवसीय कार्यक्रम भव्य शोभायात्रा के साथ प्रारम्भ किया गया, जिसमे 8 अप्रेल को हनुमानजी महाराज का फूल बंगला महोत्सव समिति द्वारा मन्दिर पर सजाया गया।
12 अप्रेल को हनुमन्त जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बड़े हनुमान मंदिर प्रांगड़ में मारुति नन्दन का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर हनुमानजी का पंचामृत से अभिषेक करने के बाद चोला चढ़ाने के उपरान्त स्वर्ण आभूषण के दर्शन होंगे। उन्होंने बताया कि स्वर्ण आभूषणों को ग्रहण किये हनुमान जी के दर्शन वर्ष में शाम 4 बजे से प्रभु इच्छा तक भक्तो को होते है। और आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
महन्त जगजीवन राम ने बताया कि 14 अप्रेल से 22 अप्रेल तक हरिद्वार से पधारी साध्वी विश्वेश्वरि देवी के द्वारा राम कथा की अमृत वर्षा शाम 3 बजे से प्रभु इच्छा तक रामलीला ग्राउण्ड के मैदान में आयोजित की जायेगी। इससे पूर्व रामकथा की एक कलश यात्रा राधाकृष्ण मन्दिर जीवाराम चौक से प्रात 9 बजे निकलेगी। इस कलश यात्रा में 251 सौभाग्यवती महिलाओं की भव्य एवं आकर्षण कलश यात्रा सदर बाजार, मुहल्ला गंज, पुराना डाकखाना , कोटला रोड होते हुए रामलीला ग्राउंड स्थित कथा पण्डाल पर पहुंचकर सम्पन्न होंगी। ततपश्चात 3 बजे से रामकथा की अमृत वर्षा का शुभारम्भ होगा।
महन्त ने बताया कि इस वर्ष निकलने वाली कलश यात्रा ऐतिहासिक एवं आकर्षण होगी। कलश यात्रा में अलीगढ़ की प्रसिद्ध काली अखाड़ा अपनी कलाओ का प्रदर्शन करेंगे। वही हाथरस की संकीर्तन पार्टी, बैंड , घोड़ा, श्रीराम दरबार की भव्य झांकी के अलावा 6 रथ शामिल किये गये है।
दिनांक 20 अप्रेल दिन रविवार को टीबी कलाकार वैष्णवी ग्रुप मुरादाबाद के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी। 15 अप्रेल से 22 अप्रेल तक हनुमान मंदिर पर हनुमानजी का भव्य फूल बंगला सजाया जायेगा। 24 अप्रेल को प्रातः हवन पूजन का कार्यक्रम के आयोजन के साथ 25 अप्रेल को कार्यक्रमो का समापन होगा।
हनुमजयन्ति समिति ने नगर के धर्म प्रेमियों से अनुरोध करते हुए कहा है। सभी धर्म प्रेमी ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर धर्म लाभ प्राप्त करे।
टिप्पणियां