#हरदोई में निजी स्कूलों की मनमानी पर अभिभावकों का विरोध,

जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन  

#हरदोई में निजी स्कूलों की मनमानी पर अभिभावकों का विरोध,

IMG-20250407-WA0016हरदोई। निजी एवं कॉन्वेंट स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि, महंगी किताबें थोपने और परिवहन शुल्क में बेतुकी बढ़ोतरी के खिलाफ अभिभावक संघ हरदोई ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संघ अध्यक्ष गोपाल द्विवेदी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि स्कूल एनसीईआरटी की जगह निजी प्रकाशकों की महंगी किताबें अभिभावकों पर थोप रहे हैं।  इसके अलावा बिना नियमों के हर वर्ष फीस और बस शुल्क में वृद्धि की जा रही है। ज्ञापन में बताया गया कि विद्यालय केवल निर्धारित दुकानों से महंगे दामों पर स्टेशनरी और किताबें खरीदने का दबाव बना रहे हैं। कई दुकानदार बिना जीएसटी बिल के किताबें बेचते हैं, जिससे पारदर्शिता और उपभोक्ता अधिकारों का हनन हो रहा है।  ज्ञापन में यह भी बताया गया कि बच्चों की बसें जाम में फंसती हैं और उनमें पानी की सुविधा भी नहीं होती। अभिभावक संघ ने मांग की कि जिला शुल्क नियामक समिति को सक्रिय किया जाए, दोषी स्कूलों पर कार्रवाई हो और बच्चों की सुरक्षा-सुविधा को प्राथमिकता दी जाए।  अध्यक्ष गोपाल द्विवेदी ने बताया कि अगर प्रशासन जल्द कदम नहीं उठाता तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां