महिला थाना द्वारा 10 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता
संत कबीर नगर, पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन में चलाये जा रहे 'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल) का आयोजन में आज दिनांक 06.04.2025 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर थानाध्यक्ष पूनम मौर्या एवं नियुक्त सदस्य अंसारी* के अध्यक्षता में 10 मामला आया । जिसमें सुलह समझौता करवाया गया ।
1.प्रथम पक्ष – पूजा निषाद पुत्री जनार्दन निवासी मथुरा नगर थाना फरेन्दा जनपद महाराजगंज ।
द्वितीय पक्ष – अभिमन्यु निषाद पुत्र चन्दराम निषाद निवासी बेलहरकला (वभनी) थाना बेलहरकला जनपद सन्तकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
2.प्रथम पक्ष – गंगोत्री पत्नी नकुल निवासी साथा थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – नकुल पुत्र स्व0 नन्दलाल निवासी साथा थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
3. प्रथम पक्ष – खुशबू पत्नी विकास निवासी ग्राम मीरगंज थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर ।
द्वितीय पक्ष – राहुल पुत्र जयराम निवासी मीरगंज थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
4.प्रथम पक्ष – किरन पत्नी सब्बन निवासी ग्राम सिसई थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – सब्बन पुत्र अज्ञात निवासी सिसई थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
5.प्रथम पक्ष – आरती पुत्री चिंता निवासी घघवा चौराहा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर ।
द्वितीय पक्ष – राहुल पुत्र रामसागर निवासी घघवा चौराहा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
6.प्रथम पक्ष – खुशबू वर्मा पुत्री श्री अमरनाथ निवासी शनिचरा पूर्वी थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – रजनीश वर्मा पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम बसडीला थाना खजनी जनपद गोरखपुर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
7.प्रथम पक्ष – विनोद कुमार पुत्र श्री मोतीलाल निवासी गोला बाजार उत्तरी थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर ।
द्वितीय पक्ष – सोनल वर्मा पुत्री नरायनदास वर्मा गोला बाजार खलीलाबाद थाना को0खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
8.प्रथम पक्ष – वसुन्धरा पत्नी सर्वेश्वर निवासी सुखीयापुर थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – सर्वेश्वर पुत्र चन्द्रप्रकाश निवासी सुखीयापार थाना महुली जनदप संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
9.प्रथम पक्ष – सुमन पत्नी सुरेन्द्र निवासी बढ़या बाग थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – चन्द्रभान पुत्र बुधिराम चौरसिया निवासी बढ़या बाग थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
10.प्रथम पक्ष – शबनम पत्नी जमील अहमद निवासी पिपरा खुर्द थाना रुधौली जिला बस्ती हालमुकाम पुत्री मो0 रफीक निवासी देवलसा थान बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – जमील अहमद पुत्र अज्ञात निवासी पिपरा खुर्द थान रुधौली जनपद बस्ती के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
टिप्पणियां