#हरदोई-अज्जू हत्याकांड के दूसरे दिन  हरपालपुर कस्बा बना पुलिस छावनी

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के सुपरवाइजर की डंपर से कुचलकर मौत का मामला

#हरदोई-अज्जू हत्याकांड के दूसरे दिन  हरपालपुर कस्बा बना पुलिस छावनी

IMG-20241127-WA0045हरपालपुर/ हरदोई।निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के सुपरवाइजर की डंपर से कुचलकर मौत के मामले में मुआवजे की मांग को दूसरे दिन भी परिजनों ने दोपहर तक जमकर हंगामा किया।दोपहर बाद पॉच लाख रूपये के चेक मिलने के बाद पर परिजनो ने चियासर घाट में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।
हरपालपुर कस्बा निवासी अजय द्विवेदी उर्फ अज्जू 18 पुत्र हरिओम द्विवेदी सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के खितौली गांव में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। रविवार की रात मिट्टी कार्य करने वाले डंपर के नीचे कुचल कर उसकी मौत हो गई थी। मृतक के चाचा की तहरीर पर सवायजपुर पुलिस ने पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया।पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने कार्यवाही संस्था पनेच इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के अधिकारियों/कर्मचारियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए  50 लाख रूंपये के मुआवजे की मांग को लेकर करीब ढाई घंटे तक कटरा-बिल्हौर हाईवे मार्ग जाम किया था।मौके पर पहुंचे तहसील व पुलिस अधिकरियो के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ। सोमवार की शाम को ही मृतक के चाचा व मुकदमे के वादी अवनीश द्विवेदी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर महिला मोर्चा करेगा कल थाने का घेराव लिखकर पोस्ट कर दी।मामले की भनक लगाने के बाद मंगलवार की सुबह तड़के से हरपालपुर में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का पहुंचना शुरू हो गया। एक कंपनी पीएसी के साथ पूरा हरपालपुर कस्बा पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम सवाजपुर संजय अग्रहरि, नायब तहसीलदार राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश सिंह ने मृतक की पलिया तिराहा स्थित घर पर पहुंचकर परिजनों से वार्ता शुरू की। परिजन मुआवजे की राशि मिलने तक अंतिम संस्कार को राजी नहीं हुए जिसके बाद  संस्था के जिम्मेदारों को मौके पर बुलाकर वार्ता की गई। प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा भाजपा विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी,जिला प्रतिनिधि अभियान सिंह,  शामिल रहे।कई घंटे तक चली वार्ता के दौरान संस्था के जिम्मेदारों पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ परिजनों की काफी देर तक तीखी झड़प पर हुई दोपहर बाद करवाई संस्था के जिम्मेदारों की ओर से पॉच लाख रुपपे का चेक मिलने के बाद परिजनों ने चियासर घाट स्थित गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। पीएससी समेत 104 पुलिसकर्मी हरपालपुर कस्बे में तैनात रहे।
Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज मुख्यमंत्री साय रायपुर और जशपुर जिले के कार्यक्रमाें में हाेंगे शामिल आज मुख्यमंत्री साय रायपुर और जशपुर जिले के कार्यक्रमाें में हाेंगे शामिल
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज (शुक्रवार) राजधानी रायपुर में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वे...
हरी खाद से बढायें मिट्टी की उर्वरा शक्ति: डाॅ आशीष राय
Atiq brother in law appeal in HC गैंगस्टर एक्ट के मामले में राहत को अतीक के बहनोई ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा
संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव नेदी शुभकामनाएं
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाला  कैंडल मार्च 
पहलगांव हमले के बाद हाई अलर्ट पर सहारनपुर पुलिस
अमेरिका ने रूस को दी चेतावनी