अब चीन ने अमेरिका पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाया
ट्रंप को चीन का मुंहतोड़ दिया जवाब
- जिनपिंग बोले- हम दबाव के आगे नहीं झुकते
- अमेरिकी टैरिफ में राहत से शेयर बाजार जबरदस्त दौड़ा, सेंसेक्स 1,620 अंक तक उछला
नई दिल्ली। अमेरिका की ओर से चीन की वस्तुओं पर 145 प्रतिशत टैरिफ लगाने पर अब चीन ने पलटवार किया है। चीन ने शुक्रवार को अमेरिका से आयात पर अतिरिक्त शुल्क बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया।चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि चीन ने आयातित अमेरिकी उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है। चीन ने इससे पहले अमेरिकी उत्पादों पर 84 प्रतिशत टैरिफ का एलान किया था।वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि अमेरिका की ओर से टैरिफ बढ़ाने के बाद चीन ने विश्व व्यापार संगठन में मुकदमा भी दायर किया है। उधर, नए अमेरिकी अधिसूचना के अनुसार चीन पर कुल व्यापार शुल्क 145 प्रतिशत है। इससे पहले चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 84 प्रतिशत शुल्क लगा दिया था और कुछ अमेरिकी फिल्मों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था तथा इस मुद्दे को सुलझाने के लिए वाशिंगटन के साथ बातचीत करने में अपनी रुचि व्यक्त की थी।
चीन एकमात्र देश है जिसने ट्रम्प के टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की।चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार को यूरोपीय संघ से अमेरिका की "धमकी" का विरोध करने में बीजिंग के साथ जुड़ने का आह्वान किया और कहा कि "टैरिफ युद्ध में कोई विजेता नहीं होता है"।शी ने स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ बैठक के दौरान कहा, "चीन और यूरोपीय संघ आर्थिक वैश्वीकरण और मुक्त व्यापार के दृढ़ समर्थक हैं।शी ने कहा, "टैरिफ युद्ध में कोई विजेता नहीं होता है।" उन्होंने चीन और यूरोपीय संघ से "एकतरफा धौंस" का संयुक्त रूप से विरोध करने का आह्वान किया।
शी का इशारा अमेरिका के व्यापक वैश्विक टैरिफ की ओर था। वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी टैरिफ से 90 दिन के लिए राहत मिलने की वजह से घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को चौतरफा खरीदारी का माहौल बना रहा, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक इंट्रा-डे में 2 प्रतिशत से भी अधिक उछल गए। बाद में मुनाफा वसूली होने की वजह से ये दोनों सूचकांक ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर बंद हुए। आज के कारोबार की शुरुआत भी 1 प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ हुई थी। बाद में खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार ने तेज रफ्तार हासिल कर ली। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.77 प्रतिशत और निफ्टी 1.92 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।आज दिन भर के कारोबार के दौरान सभी सेक्टोरल इंडेक्स मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए। इनमें मेटल, ऑटोमोबाइल, ऑयल एंड गैस, बैंकिंग, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, टेलीकॉम, पावर और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों में जमकर खरीदारी होती रही।
इसी तरह आईटी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, एफएमसीजी और टेक इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी का माहौल बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.84 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 3.04 प्रतिशत उछल कर आज के कारोबार का अंत किया।आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में साढ़े सात करोड़ रुपये से भी अधिक की बढ़ोतरी हो गई।
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 401.54 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 393.82 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 7.72 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
टिप्पणियां