गणेश पूजा में शामिल होने CJI चंद्रचूड़ के घर पहुंचे पीएम मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को भारत के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ के आवास पर पहुंचे थे। यहां पीएम मोदी ने डी वाई चंद्रचूड़ और उनके परिवार के साथ घर में आयोजित गणेश पूजा में भाग लिया और आरती भी की। इससे पहले जब पीएम मोदी सीजेआई चंद्रचूड़ के घर पहुंचे तो चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी कल्पना दास अपने घर पर मोदी का स्वागत किया। इस पूरे आयोजन का वीडियो भी सामने आया है।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ के आवास पर पूजा में शामिल होने को लेकर पीएम मोदी ने भी जानकारी दी है। पीएम मोदी ने कहा कि सीजेआई न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ जी के आवास पर गणेश पूजा में शामिल हुआ। भगवान श्री गणेश हम सभी को सुख, समृद्धि और अद्भुत स्वास्थ्य प्रदान करें।
तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी और प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ कुछ अन्य लोगों के साथ भगवान गणेश की आराधना करते दिखते हैं। प्रधानमंत्री इस दौरान महाराष्ट्र से संबंधित पारंपरिक परिधान में थे।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां