वकील ने सूचना आयुक्त को फेंक कर मारा जूता
कोर्ट रूम में सुनवाई करने को लेकर हंगामा
लखनऊ। राज्य सूचना आयोग की कोर्ट में बुधवार को हंगामा हो गया। प्रयागराज से आए वकील दीपक शुक्ला ने सुनवाई न होने का आरोप लगाते हुए राज्य सूचना आयुक्त मोहम्मद नदीम पर कोर्ट के अंदर ही जूता फेंक दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब आयुक्त ने नए मामले की सुनवाई शुरू करने की बात कही। वकील लगातार पुराने केस पर सुनवाई के लिए दबाव बना रहे थे।
कोर्ट में मौजूद लोगों के अनुसार, पहले दोनों के बीच तीखी बहस हुई और फिर वकील ने अचानक अपना जूता निकालकर आयुक्त की ओर फेंक दिया। घटना के बाद मौके पर विभूति खंड थाने की पुलिस पहुंची और अधिवक्ता को हिरासत में ले लिया।
इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वकील दीपक शुक्ला का शांति भंग की धारा 151 में चालान किया गया है। अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है, इसलिए मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। यह पूरा घटनाक्रम कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुआ है, जिससे मामले की पुष्टि की जा सकती है। वहीं, सूचना आयोग की कार्यवाही में बाधा डालने की इस घटना ने सुरक्षा और अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सूत्रों का कहना है कि दीपक शुक्ला लंबे समय से पुराने मामले की सुनवाई की मांग कर रहे थे और इसी को लेकर उनकी नाराजगी बढ़ती जा रही थी। सूचना आयुक्त ने नियमों के अनुसार नई याचिका की सुनवाई का निर्णय लिया था।
टिप्पणियां