वकील ने सूचना आयुक्त को फेंक कर मारा जूता

कोर्ट रूम में सुनवाई करने को लेकर हंगामा

वकील ने सूचना आयुक्त को फेंक कर मारा जूता

लखनऊ। राज्य सूचना आयोग की कोर्ट में बुधवार को हंगामा हो गया। प्रयागराज से आए वकील दीपक शुक्ला ने सुनवाई न होने का आरोप लगाते हुए राज्य सूचना आयुक्त मोहम्मद नदीम पर कोर्ट के अंदर ही जूता फेंक दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब आयुक्त ने नए मामले की सुनवाई शुरू करने की बात कही। वकील लगातार पुराने केस पर सुनवाई के लिए दबाव बना रहे थे।

कोर्ट में मौजूद लोगों के अनुसार, पहले दोनों के बीच तीखी बहस हुई और फिर वकील ने अचानक अपना जूता निकालकर आयुक्त की ओर फेंक दिया। घटना के बाद मौके पर विभूति खंड थाने की पुलिस पहुंची और अधिवक्ता को हिरासत में ले लिया। 

इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वकील दीपक शुक्ला का शांति भंग की धारा 151 में चालान किया गया है। अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है, इसलिए मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। यह पूरा घटनाक्रम कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुआ है, जिससे मामले की पुष्टि की जा सकती है। वहीं, सूचना आयोग की कार्यवाही में बाधा डालने की इस घटना ने सुरक्षा और अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

सूत्रों का कहना है कि दीपक शुक्ला लंबे समय से पुराने मामले की सुनवाई की मांग कर रहे थे और इसी को लेकर उनकी नाराजगी बढ़ती जा रही थी। सूचना आयुक्त ने नियमों के अनुसार नई याचिका की सुनवाई का निर्णय लिया था।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर इंडियन एक्सप्रेस का बड़ा खुलासा! पहलगाम आतंकी हमले को लेकर इंडियन एक्सप्रेस का बड़ा खुलासा!
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर इंडियन एक्सप्रेस ने बड़ी खुलासा किया है। जिसके मुताबिक, मंगलवार को पहलगाम के...
कश्मीरी आदिल हुसैन आतंकवादी से बंदूक छीनने की कोशिश मे मारा गया
रद्द हुआ सिंधु-जल समझौता, भारत में पाकिस्तानी दूतावास बंद
प्राकृतिक उपचार पद्धतियों के परीक्षण की आवश्यकता : सतीश राय
रानी रेवती देवी के पूर्व छात्र आलोक सिंह का सिविल सेवा में चयन
पाकिस्तान से वार्ता नहीं ,युद्ध होना चाहिए : पवन श्रीवास्तव
भारत इस हमले की साजिश की तह तक जाएगा, ऐसा जवाब देगें कि दुनिया देखेगी: राजनाथ