व्यापारियों ने आतंकी हमले के विरोध में निकाला मशाल जुलूस

व्यापारियों ने आतंकी हमले के विरोध में निकाला मशाल जुलूस

लखनऊ। लखनऊ नगर इकाई,यहियागंज बाजार का नेत्रत्व अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र नाका बाजार का नेत्रत्व पवन मनोचा,भूतनाथ बाजार का नेत्रत्व देवेन्द्र गुप्ता, राजाजीपुरम बाजार का नेत्रत्व उमेश शर्मा, आलमबाग व्यापार मण्डल का नेत्रत्व विजय सन्मुख, बुद्धेश्वर से अजय गुप्ता, हंसखेड़ा बाजार का नेत्रत्व लल्लन यादव, नटखेड़ा रोड व्यापार मण्डल का नेत्रत्व मनीश अरोड़ा कैन्ट परिक्षेत्र व्यापार का नेत्रत्व कुश अरोड़ा अयोध्या। 

रोड व्यापार मण्डल का नेत्रत्व सुहैल हैदर अल्वी, डालीगंज मनीश गुप्ता, मुन्सी पुलिया बाजार का नेत्रत्व मनीष वर्मा अमीनाबद विनोद  अग्रवाल अशोक मोतियानी संजय कपूर के नेत्रत्व दवा मार्केट हरीश साह, लाटूस रोड व्यापार मण्डल के सतीश अग्रवाल,हीवेट रोड से अतुल त्रिपाठी,लालबाग से संजीव अग्रवाल, जनपथ रमेश मिश्रा, हजरतगंज से विनोद पंजावी,श्रीराम टावर से नीरज जौहर सदर बाजार से सतवीर सिंह राजू गोमतीनगर से राजेश सोनी चिनहट से शशी शुक्ला के नेत्रत्व में बाजारों से सैकड़ो संख्या में आए हुए व्यापारियों ने पहलगाम में हुए कायारतापूर्ण आतंकी हमले के विरोध में लखनऊ व्यापार मण्डल के चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र के नेत्रत्व में बुधवार शाम सात बजे गांधी प्रतिमा हजरतगंज जीपीओ पर मशाल जुलूस निकालकर हमले में मारे गये सैलानियों को श्रद्धांजलि देते हुए विरोध दर्ज कराया।

अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा क्या सरकार को नहीं मालूम था कि टूरिस्ट स्पाट पर भीड़ होती है तो फोर्स क्यों नहीं तैनात की थी से सब लापरवाही का नतीजा है सुरक्षा व्यवस्था की ढील है इस समय सुरक्षा व्यवस्थ एल.जी के हाथ में उन्हें अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए। राजनैतिक दल केवल बयान बाजी कर कड़ी निदा कर रह जाते है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर इंडियन एक्सप्रेस का बड़ा खुलासा! पहलगाम आतंकी हमले को लेकर इंडियन एक्सप्रेस का बड़ा खुलासा!
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर इंडियन एक्सप्रेस ने बड़ी खुलासा किया है। जिसके मुताबिक, मंगलवार को पहलगाम के...
कश्मीरी आदिल हुसैन आतंकवादी से बंदूक छीनने की कोशिश मे मारा गया
रद्द हुआ सिंधु-जल समझौता, भारत में पाकिस्तानी दूतावास बंद
प्राकृतिक उपचार पद्धतियों के परीक्षण की आवश्यकता : सतीश राय
रानी रेवती देवी के पूर्व छात्र आलोक सिंह का सिविल सेवा में चयन
पाकिस्तान से वार्ता नहीं ,युद्ध होना चाहिए : पवन श्रीवास्तव
भारत इस हमले की साजिश की तह तक जाएगा, ऐसा जवाब देगें कि दुनिया देखेगी: राजनाथ