30वें आईपीएल 2025 मुकाबले में चेन्नई ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया

30वें आईपीएल 2025 मुकाबले में चेन्नई ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया

लखनऊ । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) को पांच विकेट से हराकर जीत की पटरी पर वापसी की है। यह सीएसके की सात मैचों में दूसरी जीत है। वहीं, लखनऊ को इस सत्र की तीसरी शिकस्त मिली है।

सोमवार को इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 166 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत ने 63 रन बनाए। इसके अलावा, मिचेश मार्श ने 30, आयुष बडोनी ने 22 और अब्दुल समद ने 20 करन का योगदान दिया।

चेन्नई की ओर से रवींद्र जडेजा और मथीषा पाथिराना ने 2-2 विकेट अपने नाम किए जबकि खलील अहमद और अंशुल कंबोज ने एक-एक विकेट मिला।

167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने तेज-तर्रारर शुरुआत की। पहले पांच ओवर में ही टीम ने 52 रन जोड़ डाले। इसी स्कोर पर शेख राशिद 27 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रचिन रविद्र ने राहुल त्रिपाठी के साथ 24 रन जोड़े। लेकिन फिर दो लगातार विकेट ने चेन्नई को हिला दिया। रविंद्र 37 रन और राहुल 9 रन बना कर आउट हुए। फिर रविंद्र जडेजा और विजय शंकर भी कुछ खास नहीं कर सके और क्रमशः 7 और 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद कप्तान एमएस धोनी और शिवम दुबे ने टीम को बिना कोई झटका लगे जीत दिला दी। पारी की तीन गेंद शेष रहते हुए ही सीएसके ने आईपीएल 2025 में दूसरी जीत दर्ज की। शिवम 43 रन और धोनी 26 रन बनाकर नाबाद रहे।

लखनऊ के लिए रवि विश्नोई ने दो विकेट अपने नाम किए। वहीं दिग्वेश राठी, आवेश खान और एडन मार्करम को एक-एक सफलता मिली।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पशु चिकित्सालय उन्नाव की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से संचालित 'सैनिक होटल' पर गिर सकती है गाज पशु चिकित्सालय उन्नाव की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से संचालित 'सैनिक होटल' पर गिर सकती है गाज
उन्नाव। नगर क्षेत्र स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय की बहुमूल्य सरकारी भूमि पर वर्षों से अवैध रूप से कब्जा जमाकर संचालित...
जोशी चार दिन के पुलिस डिमांड पर, मिलेगा घर का भोजन
मैड्रिड ओपन से हटे कार्लोस अल्कराज, चोट बनी वजह
पोलैंड की स्टार टेनिस खिलाड़ी स्वियातेक ने एलेक्स ईला को दी शिकस्त
सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट शनिवार से शुरू
आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराया
 क्यों तेजी से बढ़ रहा है युवाओं में दिल की बीमारियों का खतरा?