4 से 15 मई तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 मशाल गौरव यात्रा रथ शुरू 

4 से 15 मई तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 मशाल गौरव यात्रा रथ शुरू 

समस्तीपुर। बिहार में पहली बार 4 से 15 मई तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 को लेकर राज्य के 38 जिलों में मशाल गौरव यात्रा शुरू हो गया हैं। गुरुवार को यह यात्रा समस्तीपुर समाहरणालय परिसर पहुंची। जहां इसका स्वागत जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने किया।

मशाल गौरव यात्रा का नेतृत्व कर रहे टीम लीडर नरेंद्र कुमार व जिला खेल पदाधिकारी आकाश ने खेलो इंडिया के वास्तविक मशाल के प्रतिरूप को जिलाधिकारी को हस्तगत कराते हुए समस्तीपुर के युवाओं को प्रेरित करने तथा खेल के क्षेत्र में उन्हें मुख्य धारा में लाने के निमित जन जागरूकता अभियान के सहभागी बनने का संदेश दिया। इससे पूर्व गौरव यात्रा रथ शहर के पटेल मैदान पहुंचा जहां पांच सौ से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं एवं खेल संघ के खिलाड़ियों ने "खेल के रंग बिहार के संग" नारे के साथ भव्य स्वागत किया। जहां बच्चों ने अपने जीवन में खेल को शामिल करने का शपथ लिया।

अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि खेलो इंडिया मशाल गौरव यात्रा प्रचार रथ नगर निगम परिक्षेत्र के विभिन्न स्थान पर भ्रमण करते हुए जन जागरूकता का संदेश देगी और शुक्रवार की सुबह दरभंगा रवाना होगी। उन्होंने बताया कि बिहार पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी कर रहा है, जो बिहार के लिए बहुत गर्व की बात है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी संदर्भ में मशाल गौरव यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि एलइडी स्क्रीन और जागरूकता के लिए ऑडियो वीडियो प्रचार-प्रसार के संसाधनों से युक्त रथ खेलो इंडिया के वास्तविक मशाल के प्रतिरूप के साथ बिहार के सभी जिलों में जायेंगे। यह यात्रा 15 अप्रैल से दो मई जारी रहेगी और दो मई की शाम तक रथ पटना लौट जायेंगी। चार मई को पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मशाल को प्रज्वलित कर करेंगे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

#हरदोई-पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की बाईक बरामद #हरदोई-पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की बाईक बरामद
बावन,हरदोई के लोनार कोतवाली क्षेत्र मे बाईक चोरी का मामला सामने आया है, पुलिस ने एक आरोपी  को   गिरफ्तार कर...
आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपित गिरफ्तार
नई एमएलसी फ्रेंचाइजी के साथ न्यूजीलैंड क्रिकेट ने की रणनीतिक साझेदारी की घोषणा
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित
मिर्जापुर में मेडिकल पास कराने के नाम पर 30 हजार रुपये की ठगी, एक गिरफ्तार
विश्व बैंक ने किया आगाह पाकिस्तान में गरीबी बढ़ेगी
नीरज चोपड़ा के न्यौते को अरशद नदीम ने ठुकराया, एशियन चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे