मोदी कर रहे बाबा साहेब के सामाजिक न्याय के सपने को साकार : कृष्णपाल गुर्जर
फरीदाबाद । केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर चलकर भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार समाज हित का कार्य कर रही है और शोषितों, पीडि़तों और दलितों को मजबूत करने का काम कर रही हैं । मोदी जी बाबा साहेब के सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने में समर्पित भाव से जुटे हैं । बाबा साहेब जयंती के तहत सोमवार को बल्लभगढ़ में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा में मुख्य वक्ता केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बाबा साहेब के विचारों व राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला।
गुर्जर ने बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा, एन.आई.टी विधायक सतीश फागना, बल्लभगढ़ के जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह, जिला प्रभारी कमल यादव के साथ बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सहित दलित समाज के वरिष्ठ व प्रबुद्धजन और भाजपा मंडल अध्यक्षगण, एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गुर्जर ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने बाबा साहेब को सम्मान देते हुए उनसे जुड़े 5 स्थलों -पंचतीर्थ- को विकसित करने का काम किया । इस मौके पर विधायक पंडित मूलचंद शर्मा ने कहा कि भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने सामाजिक भेदभाव के खिअलाफ़ अभियान चलाया और दलितों के लिए शिक्षा और समानता का समर्थन किया । बाबा साहेब ने अपने पुरे जीवन समाज के पिछड़े और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के सम्मान और अधिकारों के लिए लड़ते रहे और उन्होंने छुआछूत और जाति प्रथा को दूर करने के लिए लंबा संघर्ष किया।
एन.आई.टी से विधायक सतीश फागना ने कहा कि भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भारत के संविधान के माध्यम से देश के हर व्यक्ति को लोकतांत्रिक अधिकार देने का काम किया दिया और उन्होंने समाज के अंतिम व पिछड़े व्यक्ति की लड़ाई लड़ी। इस मौके पर बल्लभगढ़ के जिला प्रभारी कमल यादव, बल्लभगढ़ के भाजपा जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह, विजय लोहिया, नीरा तोमर, हुकम सिंह भाटी, धर्म चौधरी, आर एन सिंह, स्वराज भाटी, मीना भाटी, जे पी मास्टर, मान सिंह, कवींद्र चौधरी, चाँदनी आज़ाद आदि मौजूद थे।
टिप्पणियां