उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा एडवाइजरी जारी।
संत कबीर नगर,28 अप्रैल, 2025 (सूचना विभाग)।* अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश ने सर्वसाधारण को सूचनार्थ अवगत कराया है कि उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्रदेश में ग्रीष्म और वर्षा ऋतु के दौरान नदियों, नहरों, पोखरों, तालाबों, कुओं इत्यादि में डूबने के कारण हो रही अत्यधिक जनहानि को न्यूनतम करने के लिए जन मानस को अधिक से अधिक जागरूक करने के उद्देश्य से सावधानी एवं बचाव के उपायों का प्रदेश में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने हेतु कुछ सुक्षाव दिये गये है।
अपर जिलाधिकारी ने उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण लखनऊ द्वारा उक्त के संबंध में दिए गए सुझावों के बारे में बताते हुए कहा कि अल्प आयु के बच्चों को जलस्रोत के पास खेलते समय सावधानीपूर्वक निगरानी तथा उन्हें कभी भी अकेले कुआं, नदी, तालाब, पोखरों, नहर, नाला, गडढ़ा, जल प्रवाह या अन्य किसी जल स्रोत के समीप न जाने दें। तैराकी कौशल के अभाव में कुआं, नदी, तालाब, पोखर, नहर, नाला, गडढ़ा, जल प्रवाह या अन्य किसी जल स्रोत में जाने से बचें। उन्होंने नदी, नहर, तालाब, पोखरों या अन्य जल स्रोतो के पास चेतावनी बोर्ड लगाना जिसमें सुरक्षा-बचाव निर्देश एवं संकेत अंकित हों एवं इसका अनुपालन सुनिश्चित किए जाने हेतु सभी उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने डूबने से बचाव हेतु बच्चों की भेद्यता, त्योहारों के समय संवेदनशील स्थानों और घाटों पर जागरूकत्ता एवं निगरानी तंत्र स्थापित करने तथा *क्या करें और क्या न करें* का विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया है।
अपर जिलाधिकारी ने कहा है कि संवेदनशील स्थानों पर समुदाय के पारम्परिक ज्ञान को जागरूकता बढ़ाने में शामिल करें, स्कूली बच्चों को जल सुरक्षा, जोखिम न्यूनीकरण एवं प्राथमिक उपचार के उपाय सिखाएं।
उक्त के संबंध में अपर जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया है कि जनपद में डूबने के कारण होने वाली जनहानि की रोकथाम और जोखिम को न्यूनतम किये जाने के दृष्टिगत अपने परिक्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर सावधानी एवं बचाव के उल्लिखित उपायों का प्रचार-प्रसार एवं अनुपालन सुनिश्चित करायें।
टिप्पणियां