एनसीपी ने की कार्यकारिणी बैठक
लखनऊ। एनसीपी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक दारुलशफा में हुई। प्रदेश अध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह की अध्यक्षता हुई। कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुख्य प्रवक्ता व प्रदेश प्रभारी बृजमोहन श्रीवास्तव शामिल हुए।
बैठक का उद्देश्य जनसामान्य तक पहुंच कर मदद करना इसके सहित पार्टी से लोगों को जोड़ने की नीति पर चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह ने संगठन के सभी प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों और आगे की प्रस्तावित रणनीति के बारे में बताया। पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर प्रभारी ने निर्देश दिए।
इस बैठक में उमाशंकर यादव, धनन्जय शर्मा, रामप्रीति शर्मा, सलील कुमार सिंह, एम०एल० प्रसाद, प्रवीण कुमार सिंह, मनीष कुमार तिवारी, सम्पूर्णानन्द पाण्डेय, शरद मिश्रा, अभय प्रताप सिंह, राकेश सिंह, प्रमोद शर्मा, जितेन्द्र सोनकर, कामिनी शर्मा, सुमन पाण्डेय, पिंकी परवीन, आरिफ खान मौजूद थे।
टिप्पणियां