बोलेरो की टक्कर से ई रिक्शा पलटा बेटी घायल मां की मौत
मलिहाबाद। सोमवार सुबह हरदोई लखनऊ रोड पर मलिहाबाद थाना क्षेत्र के मुजासा के निकट अनियंत्रित बोलेरो ने ई रिक्शा में सामने से टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा पलट गया। जिसमें सवार रहीमाबाद थाना क्षेत्र के गढ़ी जिंदौर निवासी फौजिया 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई। उनकी बेटी अनम 20 व दो अन्य सवारी सहित चालक घायल हो गए। राहगीरों की मदद से सीएचसी भर्ती कराया गया। जहां से फौजिया को ट्रामा सेंटर भेज दिया। जहां उनकी मौत हो गई।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के जिंदौर गांव निवासी जरी कारीगर हारून की पत्नी फौजिया काकोरी अपने मायके में शादी समारोह से सुबह लगभग 11 बजे ई रिक्शा पर बैठकर घर वापस आ रही थी। राहगीरों के मुताबिक़ मलिहाबाद थाना क्षेत्र के मुजासा चौराहे के निकट अनियंत्रित बोलेरो ने सामने से टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा पलट गया व फौजिया उसमें दब कर गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि फौजिया के बेटी अनम , चालक व दो अन्य सवारी घायल हो गई।
दुर्घटना को देखते हुए आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को सीएचसी भेजा। जहां फौजिया की गंभीर हालत देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां उनकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि घायलों को पुलिस ने सीएचसी मलिहाबाद में भर्ती कराया था। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया गया है। जबकि चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस को भेजकर पंचनामा कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
टिप्पणियां