भारत-पाक सीमा पर जल्द शुरू हो जाएगी एंटी ड्रोन तकनीक: डीजीपी

पुलिस ने 31 मई तक पंजाब को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य किया तय

भारत-पाक सीमा पर जल्द शुरू हो जाएगी एंटी ड्रोन तकनीक: डीजीपी

  • इसके  बाद तस्करी के मामले मिलने पर पुलिस अफसरों पर होगी कार्रवाई

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस पाकिस्तान से नशा तस्करी रोकने के लिए भारत-पाक सीमा पर एंटी ड्रोन तकनीक अपनाने का कार्य कर रही है। इस कार्य को इस वर्ष सितंबर-अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी राज्य के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने दी है। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोमवार को चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 31 मई तक राज्य को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए राज्य के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों तथा पुलिस आयुक्तों को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस महानिदेशक ने चेतावनी दी है कि 31 मई के बाद नशा तस्करी होने की जानकारी मिलती है तो इसके लिए संबंधित एसएसपी और सीपी जिम्मेदार होंगे। पंजाब डीजीपी यादव ने बताया कि तय समय सीमा के बाद अभियान की समीक्षा की जाएगी। इस मुहिम के दौरान जिन अधिकारियों का काम अच्छा होगा, उन्हें सम्मानित किया जाएगा और जिनका काम मानकों के मुताबिक नहीं होगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने कहा कि भारत-पाक सीमा पर एंटी ड्रोन तकनीक लगाने का काम चल रहा है। इसका ट्रायल हो चुका है और हमारे अधिकारी गृह मंत्रालय के संपर्क में हैं। सितंबर-अक्टूबर तक इसे पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि एनडीपीएस मामलों की अलग सुनवाई के लिए कोर्ट बनाई जाएगी। इस पर राज्य सरकार 22.8 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस काम में लगे हवाला नेटवर्क को खत्म किया जा रहा है। अब तक 31 हवाला ऑपरेटर गिरफ्तार किए गए हैं और आठ करोड़ से ज्यादा की राशि जब्त की गई है। पाक स्मगलर और भारतीय हवाला ऑपरेटर को भी जब्त किया गया है। नशे की कमाई से बनाई गई प्रॉपर्टी को अटैच किया जा रहा है। नशा तस्करी कर अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर कब्जा या बिल्डिंग बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

डीजीपी ने बताया कि नशे के केसों में पुलिस का आरोपितों को सजा दिलाने का परिणाम बहुत शानदार रहा है। 90 प्रतिशत कन्विक्शन रेट पहुंच गया है। अब तक नशा तस्करी के 836 केसों का फैसला हुआ है, जिनमें से 744 केसों में सजा हुई है। 144 लोगों को 10 सालों से अधिक की सजा हुई है। हमारा फोकस सेकेंड ऑफ लाइन पर काम करने पर है। अवैध तरीके से नशा बेच कर बनाए गए आलीशान घरों पर पुलिस बुलडोजर चला रही है। अब तक 67 से अधिक घर गिराए जा चुके हैं। मुहिम में अब तक 7414 लोगों को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। 31 मई तक नशा तस्करों को पकड़ने के लिए आदेश दिए है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

शादी के मंडप से दूल्हा गिरफ्तार... शादी के मंडप से दूल्हा गिरफ्तार...
पलामू । पलामू प्रमंडल के गढवा जिले की रंका पुलिस ने एक दूल्हे को शादी के मंडप से सोमवार को...
पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, अवैध हथियार और पर्चा बरामद
फायरिंग मामले में एक आरोपित गिरफ्तार
बहराइच: परीक्षा केन्द्र पर धूप में न खड़े हो नीट परीक्षा के अभ्यर्थी, बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दिए कई कड़े निर्देश, जिले में सात केंद्रों पर होगी परीक्षा
अवैध संबंध के कारण बांसवाड़ी में युवती की तीन दिन पूर्व हुई थी हत्या,हत्यारा गिरफ्तार
बहराइच: सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच कर रही टीम को मिले निजी घरों में अवैध रूप से संचालित मदरसे, सघन छानबीन के साथ किया गया सीज
शादी वाले घर में सिलेंडर में आग, दूल्हे सहित उसकी मां और तीन महिलाएं झुलसीं